JPSC CDPO : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रारंभिक परीक्षा का उत्तर जारी,आपत्ति दर्ज करने की आज है आखिरी तारीख

Join Us On

JPSC CDPO : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रारंभिक परीक्षा का उत्तर जारी,आपत्ति दर्ज करने की आज है आखिरी तारीख

JPSC CDPO : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रारंभिक परीक्षा का उत्तर जारी,आपत्ति दर्ज करने की आज है आखिरी तारीख

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड अन्तर्गत “बाल विकास परियोजना पदाधिकारी” प्रारंभिक परीक्षा (विज्ञापन संख्या-21/2023) के संबंध में आवश्यक सूचना जारी की गई है।

झारखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक-10.06.2024 को आयोजित महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरुक्षा विभाग, झारखण्ड अन्तर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी” प्रारंभिक परीक्षा (विज्ञापन संख्या-21/2023) के सामान्य अध्ययन (प्रथम पत्र) एवं सामान्य अध्ययन (द्वितीय पत्र) का ‘मॉडल उत्तरः आयोग के वेबसाईट http://www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध है।

परीक्षार्थी मॉडल उत्तर के विरूद्ध अपने आपत्ति / सुझाव दिनांक-27.06.2024 से दिनांक 30.06.2024 अपराह्न 05:00 बजे तक आयोग के वैबसाईट http://www.jpsc.gov.in  में उपलब्ध कराये गये लिंक पर अपना e-mail id Phone Number/Candidate Id एवं Password डालकर विषयवार संबंधित प्रश्न के विरूद्ध परीक्षार्थी द्वारा सुझाया गया उत्तर (आधार/साक्ष्य / Source के साथ) दे सकते हैं। यह प्रेस विज्ञप्ति आयोग के वेबसाईट www.jpsc.gov.in पर भी उपलब्ध है।

 

यहां से pdf करें Download

बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट में 40 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी,BRP CRP और सरकारी कर्मियों को तौहफा, बिजली 200 यूनीट तक फ्री, रोजगार

Slide Up
x

Leave a Comment