JAC मैट्रिक कंपार्टमेंटल का आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये है अंतिम तिथि

Join Us On

JAC मैट्रिक कंपार्टमेंटल का आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये है अंतिम तिथि

JAC मैट्रिक कंपार्टमेंटल का आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये है अंतिम तिथि

राँची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक संपूरक(कंपार्टमेंटल) और समुन्नत (इंप्रूवमेंट) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलंवार से शुरू कर दी है। मैट्रिक के छात्र-छात्राएं 21 से 31 मई तक आवेदन भर सकते हैं।

वहीं, मैट्रिक संपूरक व समुन्नत परीक्षा के लिए विलंब शुल्क के साथ एक जून से छह जून तक आवेदन भर सकते हैं। जो परीक्षार्थी 2024 की परीक्षा में पास हुए हैं एवं अपना रिजल्ट इंप्रूवमेंट करना चाहते हैं वे भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। पर 2025 की परीक्षा में वे और बेहतर करने के लिए शामिल नहीं हो सकेंगे। वहीं जो परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण और फेल हो गए है। वे भी अपने कंपार्टमेंटल की परीक्षा दे सकेंगे। 31 मई के बाद छह जून तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं।

बड़ी खबर : झारखंड में क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा के शिक्षकों ( माचेत/मास्टर ) का होगा सीधी भर्ती,संकल्प जारी

Slide Up
x

Leave a Comment