JAC बोर्ड 8वीं से 12वीं तक का लेगा अर्द्धवार्षिक परीक्षा

Join Us On

JAC बोर्ड 8वीं से 12वीं तक का लेगा अर्द्धवार्षिक परीक्षा

JAC बोर्ड 8वीं से 12वीं तक का लेगा अर्द्धवार्षिक परीक्षा

झारखंड एकेडमिक काउंसिल राँची द्वारा झारखंड के 80 उत्कृष्ट और 325 आदर्श विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा आयोजित करेगी। इसकी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। सभी स्कूलों से 13 सितंबर तक आवेदन मांगा गया है।

पहली से 7वीं तक की परीक्षा का आयोजन झारखंड शैक्षिक अनुशंधान व प्रशैक्षणिक परिषद और 8वीं से 12वीं तक की परीक्षा को जैक लेगा। यह परीक्षा स्कूलस्तर पर लिया जाएगा। JAC के द्वारा जिलों के माध्यम से प्रश्नपत्र स्कूलों को उपलब्ध कराएगा। उसके बाद स्कूलों में परीक्षा आयोजित होगी। यह अर्धवार्षिक परीक्षा सिंतबर के अंतिम सप्ताह में ही स्कूलों में होगी।

JAC के द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 13 सितंबर तक सभी स्कूलों से छात्र-छात्राओं का आवेदन प्रपत्र को भरवा लें। समय कम होने की बजह से इसमें किसी प्रकार समय में बढ़ोतरी नहीं होगी। स्कूलों को समय पर आवेदन करने का भी स्पष्ट निर्देश दी गई है।

बड़ी खबर : गरीबों को मोदी सरकार भी देने जा रही पक्के का घर, झारखंड में 1 लाख 13 हज़ार 195 पीएम आवास का हुआ आवंटन

Slide Up
x

Leave a Comment

Current News