सहायक अध्यापकों के लिए खुशखबरी, मानदेय के साथ मिलेगा 4% वार्षिक वृद्धि का एक साल का एरियर
राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक 4552 दिनांक 05/12/2024 के अनुसार मानदेय में सभी जिला को 4% वृद्धि करने का निर्देश दिया गया है। दिसंबर माह के मानदेय के साथ ही जिला को 4% वार्षिक वृद्धि जोड़कर देने का निर्देश है। ऐसे में यदि कोई जिला बढ़ा हुआ एरियर बनाने में आना कानी कर रहा है तो इसकी शिकायत भी करने को कहा गया है।
पर्सनल व्हाट्सएप में उस जिला का नाम बताएं जो जिला 4% पेमेंट नहीं बना रहा है तुरंत राज्य परियोजना कार्यालय से उस जिला को फोन करवाया जाएगा कि 4% बढ़ोतरी की वृद्धि के साथ डाटा अपलोड करना है,प्रत्येक जिला कमेटी या जिला के सक्रिय साथी इसे सुनिश्चित करेंगे इस संबंध में मेरी बात राज्य परियोजना कार्यालय से हुई है उन्होंने उस जिला का नाम बताने को कहा है। यह जानकारी सहायक अध्यापकों के अगुवा शकील जी ने दी है।
सहायक अध्यापकों के मानदेय में प्रतिवर्ष होनी है वृद्धि
झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि प्रति वर्ष मानदेय में तय राशि की बढ़ोतरी होगी। राज्य के शहरी क्षेत्र के स्कूलों में काम कर रहे शिक्षकों को 2 वर्ष का और शेष शिक्षकों को 1 वर्ष का एरियर भी भुगतान होना है।
सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2022 के मुताबिक झारखंड के शिक्षकों के मानदेय में प्रति वर्ष 4 फीसदी बढ़ोतरी होना है।
वहीं जनवरी 2025 से टेट पास पारा शिक्षक (6-8) को 25,200 रुपये एवं टेट पास पारा शिक्षक (1-5) को 23,530 रुपये मिलेंगे। वहीं प्रशिक्षित (6-8) को 20,384 मिलेगा। जिसमें आकलन परीक्षा पास पारा शिक्षकों को 21,788 रुपये मिलेंगे। वहीं सिर्फ प्रशिक्षित (1-5) पारा शिक्षक को 18,816 रुपये मिलेंगे जबकि जो आकलन परीक्षा पास हैं उनको 20,112 रुपये मिलेंगे। इसमें सहायक अध्यापकों के खाते से ईपीएफ की भी राशि कटेगी।
बड़ी खबर : झारखंड के इन दो जिलों में आज और कल लगेगी भर्ती कैम्प, योग्यता के अनुसार 2000 से अधिक को सीधे नौकरी