गरीबों को 15 लाख तक का मुफ्त इलाज, जानिए कैसे ले सकते हैं इस योजना का लाभ
झारखंड के गरीबों को 15 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुवीधा अब मिल सकेगी। इस योजना का लाभ आयुष्मान कार्डधारक को फिलहाल मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत 5 लाख का लाभ तो मिलेगा ही पर यदि इलाज में इससे ज्यादा का बिल बनेगा तो राज्य सरकार अपने मद पर 10 लाख तक का और इलाज करवाएगी। यह बीमा की राशि मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत मिलेगी। इस योजना का लाभ अभी से ही मिल सकेगा।
अभी स्टेट का पोर्टल तैयार नहीं है तो वर्तमान में केंद्र के आयुष्मान पोर्टल से ही 15 लाख तक का क्लेम का लाभ मिलेगा। इसके लिए लाभुक के परिजनों को अस्पताल में ही आवेदन जमा कराना होगा।
झारखंड के जितने भी आयुष्मान कार्ड धारक हैं वे सभी मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ ले सकते हैं। 5 लाख से अधिक का इलाज करवाने के लिए अलग से आवेदन नहीं करना पड़ेगा।
आयुष्मान के तहत सूचीबद्ध अस्पताल में मरीज इलाजरत होंगे तो 5 लाख का क्लेम खत्म होने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा अबुआ स्वास्थ्य योजना के पोर्टल में रजिस्टर्ड कर उक्क्त मरीज को इस योजना से जोड़ा जाएगा। झारखंड में वर्तमान में आयुष्मान योजना के लगभग 1.23 करोड़ लाभुकों का कार्ड निर्गत हुआ है।
सभी आयुष्मान कार्ड धारकों
का बनेगा अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड :
झारखंड स्टेट आरोग्य सोसायटी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड में आयुष्मान कार्ड धारकों की संख्या करीब सवा करोड़ लाभुक हैं। ऐसे में सभी 1.23 करोड़ लाभुकों का नए सिरे से अबुआ कार्ड बनाया जाएगा। जिसके लिए झारखंड सरकार अपना अलग अबुआ पोर्टल को तैयार करा रहा है।
स्टेट आरोग्य सोसायटी द्वारा अबुआ कार्ड निर्गत करने वाले पोर्टल का लोकार्पण सोमवार को किया गया। जिसमें हॉस्पिटल पोर्टल, क्लेम पोर्टल समेत अन्य पोर्टल का कार्य जारी है। जबतक इन पोर्टल का निर्माण नही हो जाता है तब तक आयुष्मान के पोर्टल से ही अबुआ योजना का लाभ मरीजों को मिलेगा । इसके लिए केंद्र सरकार ने भी सहमति दे दी है।
बड़ी खबर : कौशल विकास झारखंड सरकार प्रशिक्षण अधिकारी पद पर चयनित
JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक : जांच का क्या हुआ प्रोग्रेस,ये है पूरी अपडेट
Slide Up