Class 6 Admission notice :  आवासीय एवं इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वर्ग 6 में नामांकन का नोटिफिकेशन जारी

Join Us On

Class 6 Admission notice :  आवासीय एवं इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वर्ग 6 में नामांकन का नोटिफिकेशन जारी

Class 6 Admission notice :  आवासीय एवं इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वर्ग 6 में नामांकन का नोटिफिकेशन जारी

Class 6 Admission notice : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा नेतरहाट विद्यालय के तर्ज पर संथाल परगना प्रमण्डल एवं कोल्हान प्रमण्डल में संचालित आवासीय विद्यालय तथा इंदिरा गाँधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग के सत्र 2024-25 में कक्षा-6 में नामांकन हेतु प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है।

निदेश के आलोक में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तर्ज पर बालकों के लिए संथाल परगना प्रमण्डल में दुमका तथा कोल्हान प्रम्हण्डल के चाईबासा में संचालित आवासीय बालक विद्यालय एवं पत्रांक 328 दिनांक 08.11.2016 एवं परीक्षा संचालन समिति की बैठक दिनांक 20.02.2017 के आलोक में इंदिरा गाँधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग के वर्ग 6 में शिक्षा सत्र 2024-25 में नामांकन हेतु एक स्तरीय लिखित परीक्षा आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है।

एतद् द्वारा संबंधित छात्र/ छात्रा जो निम्नांकित योग्यता एवं अर्हता रखते हैं, उनसे प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं-

(क) झारखण्ड राज्य के मूल निवासी / स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।

(ख) 01 अगस्त, 2024 को जिनकी उम्र 10 वर्ष से कम और 12 वर्ष से अधिक नहीं हो।

(ग) किसी भी सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालय में पाँचवीं कक्षा उत्तीर्ण एवं कक्षा छह में अध्ययनरत् हो।

(घ) आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित सक्षम प्राधिकार (अनुमण्डल पदाधिकारी) द्वारा निर्गत आरक्षन कोटि / जाति प्रमाण-पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक होगा। अनुस्तब्धता की स्थिति में वे आवेदन जमा कर सकते हैं, परन्तु नामांकन के समय उन्हें मूल रूप से या सत्यापित प्रति उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। अन्यथा की स्थिति में उनका अभ्यर्थित्व रद्द समझा जाएगा। किसी भी परिस्थिति में आवेदन में भरे गए कोटि का परिवर्तन नहीं किया जावेगा।

2) परीक्षा आवेदन प्रपत्र निम्न कार्यक्रम के अनुसार भरा जाएगा।

कार्यक्रम

01: ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने की तिथि : दिनांक 14.05.2024 से 31.05.2024 तक

02: परीक्षार्थी द्वारा अंऑनलाइन भरे गये आवेदन का प्रिन्ट निकालकर विद्यालय प्रधान से अभिप्रमाणित कराने के पश्चात् विद्यालय प्रधान/अभिभावक जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने की तिथि : दिनांक 15.05.2024 से 03.06.2024 तक

03 : जमा किए गए आवेदन के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा ऑनलाइन अनुमोदित करने की तिथि : दिनांक 15.05.2024 से 04.06.2024 तक

04: ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि : दिनांक 23.06.2024 से

05 : परीक्षा की तिथि : दिनांक 30.06.2024 को

परीक्षा आवेदन प्रपत भरने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश

(क) परीक्षा आवेदन प्रपत्र परिषद् के वेबसाइट http://www.jac.jharkhand.gov.in/jac पर उपलब्ध होगा, जिसे ऑनलाइन भरा जा सकेगा।

(ख) अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध गाइडलाईन में वर्णित दिशा-निर्देश को भली-भांति पढ़ लें तथा उसी के अनुराम परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरें।

(ग) परीक्षा आवेदन प्रपत्र में संबंधित विद्यालय, जिसमें छात्र/छात्रा को नामांकन हेतु आवेदन देना है, का चयन किया जाना आवश्यक होगा एवं चयन के उपरान्त इसमें कोई परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जायेगा।

(घ) अभ्यर्थी परीक्षा आवेदन प्रपत्र भरने के पश्चात् इसे Subunit करेंगे एवं उक्त आवेदन प्रपत्र का प्रिंट निकालकर विद्यालय प्रधान से अभिप्रमाणित करायेंगे।

(ङ) अभिप्रमाणित आवेदन प्रपत्र प्रधानाध्यापक /अभिभावक के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में संबंधित सभी प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ जमा करना अनिवार्य होगा।

सामान्य निर्देश (1) लिखित परीका ओ. एम. आर. शीट के माध्यम से लिए जायेंगे। (ii) परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ट बहुविकल्पीय होंगे। (iii) संबंधित प्रत्येक विद्यालय के लिये 100 सीट निर्धारित हैं। इन्हीं सीटों के विरुद्ध आरक्षण नियम के तहत् मेधाक्रम में छात्र/छात्राओं का चयन प्रवेश बरीशा के आधार पर किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा एक सतरीय, दो पालियों में (2:30 घंटे की प्रत्येक पाली) तथा निम्नांकित विषयों में हेगी।

www.jac.jharkhand.gov.in/jac

बड़ी खबर : अपराधियों को जेल भेजने के मामले में अर्धशतक के करीब पहुंचे थाना प्रभारी दीपक सिंह

Slide Up
x

Leave a Comment