Chowkidar Vacancy 2024 : दसवीं पास के लिए चौकीदार बनने का सुनहरा मौका,21 तारीख है आवेदन भेजने का लास्ट डेट, डिटेल के लिंक पर क्लिक करें
गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड राँची के अधिसूचिना संख्या-2032, दिनांक 07/04/2015 द्वारा निर्गत चौकीदार http://नियुक्ति नियमावली के आधार पर प्राप्त निदेश के अनुपालन में ग्रमीण चौकीदार के पद पर सीधी भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक-21/08/2024 के संध्या 5:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित की गई है। विज्ञापन, आवेदन का विहित प्रपत्र, नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी, बीटवार रिक्त पदों का विवरण आदि हजारीबाग जिला के वेबसाईट http://www.hazaribag.nic.in पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
Chowkidar Vacancy 2024 , चौकीदार का कुल रिक्त पदो की संख्याः 194
अनारक्षित : 156
अ0 क0व0 : 19
अ0ज0जा0 : 01
पि०व० :18
कुल : 194 पद
शैक्षणिक योग्यता :
चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों/ बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। दिनांक 01/08/2024 तक दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी द्वारा ही नियुक्ति हेतु आवेदन किया जायेगा।
चरित्र :
अभ्यर्थी का चरित्र अच्छा हो एवं अपराधिक इतिहास नहीं हो। चरित्र की जाँच नियुक्ति के पूर्व नियुक्ति प्राधिकार द्वारा करवायी जाएगी।
उम्र सीमा :
क) न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष
ख) अधिकतम उम्र सीमा-
1. अनारक्षित 35 वर्ष
2. पिछड़ा/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग 37 वर्ष
3. महिला (अनारक्षित/पिछड़ा/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग) 38 वर्ष
4. अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति (पुरुष/महिला) 40 वर्ष
5. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 35 वर्ष
सभी श्रेणी दिव्यांगजनों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट अनुमान्य है।
*अभ्यर्थियों को संबंधित बीट क्षेत्र का स्थायी निवासी होना अनिवार्य होगा, जिस बीट के रिक्ति के विरूद्ध वे आवेदन कर रहे है।
*अभ्यर्थी को साईकिल चलाने का ज्ञान आवश्यक होगा
नियुक्ति प्रक्रिया :-
(क) लिखित परीक्षा-
1.सर्वप्रथम अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 50 अंको की ली जायेगी।
2.लिखित परीक्षा में जिला से संबंधित सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
3.लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
4.सफल उम्मीदवारो की सूची 1:3 की संख्या में तैयार की जायेगी।
5.लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से संबंधित 50 (पचास) बहुविकल्पीय प्रश्न जिसके लिये डेढ़ घंटे का समय होगा। गलत उत्तर के लिये कोई अंक कटौती नहीं की जायेगी।
(ख) शारीरिक माप अभ्यर्थियों का न्यूनतम शारीरिक माप निम्नलिखित होगा।
शारीरिक जाँच लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण एवं शारीरिक माप में अंकित न्यूनतम शारीरिक मापधारी अभ्यर्थी शारीरिक जाँच में भाग लेंगे। सभी अभ्यर्थी एक मील के दौड़ में भाग लेंगे।
शारीरिक जाँच में निम्न आधार पर अंक दिये जायेंगे।
वेतनमानः
चौकीदार का षष्टम पुनरीक्षित वेतनमान पी०बी०-। 5200- 20200, ग्रेड वेतन 1800 के आधारित सप्तम पुनरीक्षित वेतनमान Schedule-1के Pay Matrix Level-1, 18000-56900 के मूल वेतनमान 18000.00 तथा समय-समय पर देय अन्य भत्ता।
आवेदन करने की प्रक्रिया
a. उपरोक्त योग्यता सह अहर्त्ता रखने वाले उम्मीदवारो से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आवश्यक कागजात यथा
1. शैक्षणिक अंक पत्र/ प्रमाण पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति।
2. आरक्षण के दावा हेतु कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा निर्गत अद्यतन संकल्प/परिपत्र/ दिशा-निर्देश के आलोक में सक्षम पदाधिकारी द्वारा अद्यतन विहित प्रपत्र में निर्गत स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं EWS प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति ।
3. जन्म तिथि से संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति ।
4. कार्यानुभव प्रमाण पत्र (न्यायादेश से अच्छादित अभ्यर्थियों के लिये) की स्वअभिप्रमाणित प्रति।
5. निःशक्तता एवं खेल-कूद कोटा से संबंधित क्षैतिज आरक्षण का दावा हेतु संबंधित विभाग द्वारा निर्गत संकल्प के अनुरूप प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित प्रति।
6. स्वअभिप्रमाणित चार पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो (जिसमें से एक आवेदन पत्र पर एवं एक प्रवेश पत्र पर चिपकाया हुआ रहेगा तथा दो अतिरिक्त फोटो आवेदन पत्र के साथ संलग्न रहेगा) एवं
7. स्वपता लिखा लिफाफा जिसके उपर 26 रूपये का डाक टिकट लगा हो संलग्न करते हुए बन्द लिफाफे में दिनांक-21/08/2024 के संध्या 05:00 बजे तक उपायुक्त का कार्यालय, सामान्य शाखा, हजारीबाग में आवेदन जमा कराया जा सकता है।
b. दिनांक-21/8/2024 की संध्या 05:00 बजे के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
c. किसी अन्य कार्यालय में आवेदन जमा करने पर उनका आवेदन स्वतः निरस्त समझा जायेगा।
d. आवेदन को बन्द लिफाफे में निबंधित डाक स्पीड पोस्ट से भी भेजा जा सकता है।
e. अन्य विवरणी जिला के अधिकृत बेबसाईट पर देखा जा सकता है एवं प्रपत्र को डाउनलोड किया जा सकता है।
f. परीक्षा शुल्क के रूप में अनारक्षित/पिछड़ा/अत्यन्त पिछड़ा वर्ग/आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS)- रू० 100/- (एक सौ) एवं अनुसूचित जन जाति/अनुसूचित जाति-रू० 50/- (पचास) का भारतीय पोस्टल ऑडर/बैंक ड्राफ्ट जो उपायुक्त, हजारीबाग के पद नाम से भुगतेय होगा संलग्न करना अनिवार्य है।
g. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड, राँची के पत्रांक-8559, दिनांक-23.10.2019 के आलोक में झारखण्ड राज्य के 40% अथवा इससे अधिक निःशक्तता वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट अनु मान्य है (निःशुल्क)।
h. परीक्षा की तिथि दैनिक स्थानीय समाचार पत्रों के माध्यम से अलग से प्रकाशित की जाएगी।
i. अभ्यर्थी लिफाफे के उपर विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम, बीट संख्या (यदि न हो तो केवल बीट का नाम अंकित करें), बीट का नाम, अंचल का नाम एवं थाना का नाम अवश्य अंकित करेंगे।
j. आवेदन भेजने का पता निम्न हैः–
प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा,उपायुक्त का कार्यालय, हजारीबाग
पिन नं0-825301.
नोटः- विज्ञापन को किसी समय रद्द करने अथवा संशोधित करने का सर्वाधिकार उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति के पास सुरक्षित रहेगा।
बड़ी खबर : झारखंड हाईकोर्ट ने सहायक शिक्षकों को ग्रेड 4 में प्रोन्नति देने का दिया निर्देश, समान काम के बदले समान वेतन की मांग
Slide Up