चौपारण की बेटी मृणालिनी की ऊंची उड़ान, गांव की गलियों से निकल पहुंची लंदन स्ट्रीट
हजारीबाग जिले के चौपारण की बेटी ने लंबी उड़ान भरी है। कहते हैं कि जब जज्बा हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं । इसे चरितार्थ करती नजर आ रही है सेलहारा की मृणालिनी राज। स्वतंत्रता सेनानी सत्यानंद सिंह की परपौत्री एवं सियाराम सिंह की पौत्री मृणालिनी राज रिसर्च स्कॉलर के रूप में चयनित होकर ब्रिटेन के कई शहरों में आयोजित विभिन्न कॉन्फ्रेंसों में हिस्सा लेने लंदन पहुंच चुकी है ।
वर्तमान में वह जे आर एफ रिसर्च स्कॉलर में चयनित होकर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आई.आई.टी.) रुड़की से अंग्रेजी साहित्य में रिसर्च स्कॉलर के रूप में पीएचडी कर रही है । वहीं से उसका चयन चार्ल्स वालेस इंडिया ट्रस्ट लंदन (यूनाइटेड किंगडम) द्वारा रिसर्च ग्रांटी के रूप में 1 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक ब्रिटेन के विभिन्न शहरों लंदन, नॉरविच, ब्रिंघटन में आयोजित विभिन्न कॉन्फ्रेंसों में भाग लेने एवं रिसर्च करने के लिए चुना गया है। उसी के तहत वह लंदन पहुंचकर निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल हो रही है ।
गांव में ही बीता चौपारण की बेटी मृणालिनी का बचपन
मृणालिनी का बचपन सेलहारा से होते हुए हजारीबाग पहुंचा । वह इंटरमीडिएट डी.ए.वी हजारीबाग से, स्नातक संत जेवियर कॉलेज रांची से, एम.ए. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से करने के बाद आई.आई.टी रुड़की में रिसर्च स्कॉलर के रूप में पीएचडी कर रही है । मृणालिनी के पिता जन्मेजय सिंह मध्य विद्यालय सेलहारा में सरकारी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं ।
माँ अंजनी सिंह स्नातक उत्तीर्ण गृहणी एवं भाई मयंक राज दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स,नई दिल्ली से एम बी ए (एचआरडी) की पढ़ाई कर रहा है। मृणालिनी की ऊंची उड़ान पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है । शिक्षक जनार्दन वर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मृणालिनी की सफलता से ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियाँ भी प्रोत्साहित होगी।
बड़ी खबर : बरही में दर्दनाक सड़क हादसा,मयूरहंड के एक होमगार्ड के मौत की खबर सुनते ही अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक मनोज यादव
Slide Up