गोगो दीदी योजना : फॉर्म भरवाने वालों पर दर्ज होगा रिश्वतखोरी का केस,मिला निर्देश
गोगो दीदी योजना योजना के तहत भाजपा ने सत्ता में आने पर महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देने का वादा पँचपत्र घोषणा में की है। घोषणा के बाद गोगो दीदी योजना का फॉर्म भरने को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है।
झारखंड विधानसभा चुनाव के घोषणा कर पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर गोगो दीदी योजना के लिए फॉर्म भरवाने पर प्रशासन कारवाई के मूड में है। दरसल गोगो दीदी योजना का फॉर्म भरवाने पर झामुमो ने मुख्यमंत्री से ट्विटर पर शिकायत की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी डीसी को साफ तौर पर कहा था कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर केस दर्ज की जाए । साथ ही इस पर संज्ञान लेने का निर्देश अधिकारियों को दी थी।
निर्देश के बाद फॉर्म भरवाने वालों पर कार्रवाई हो सकती है। राँची जिला के सदर एसडीओ ने सभी डीएसपी और थानेदारों को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा है।
गोगो दीदी योजना
पत्र में निर्देश देते हुए कहा गया है कि विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा द्वारा घोषित Go go didi yojna का लाभ दिलाने के लिए मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन करावाया जा रहा है। उन्होंने सम्बंधित क्षेत्र के अधिकारियों से कहा है कि ऐसी सूचना प्राप्त होने पर जांच करके नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करें।
एसडीओ द्वारा लिखेपत्र में यह भी लिखा गया है कि चुनाव से पहले इस तरह की कार्रवाई रिप्रेजेंटेशन ऑफ पिपुल एक्ट-1951 की धारा 127A, 123 (1) के अंतर्गत आता है। अर्थात गोगो दीदी योजना का फॉर्म भरवाने वाले भ्रष्ट आचरण एवं मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रभावित करने के उद्देश्य से रिश्वत देने के दायरे में आता है। ऐसे कार्यकर्ताओं पर भ्रष्ट आचरण एवं रिश्वतखोरी का केस दर्ज किया जाएगा।
बड़ी खबर : Go Go didi yojna फॉर्म को लेकर सरकारी सूचना जारी,फॉर्म भरना है आसान
Slide Up