Maiyaa samman yojna : नहीं पहुंचा आपके खाता में पैसा तो जल्दी करें ये काम

Join Us On

Maiyaa samman yojna : नहीं पहुंचा आपके खाता में पैसा तो जल्दी करें ये काम

Maiyaa samman yojna : नहीं पहुंचा आपके खाता में पैसा तो जल्दी करें ये काम

राँची : Maiyaa samman yojna का यदि आपके खाता में अबतक राशि नहीं पहुंचा है तो चिंता करने की बात नहीं है। बीडीओ सीओ लॉगिन में एडिटिंग हेतु सुवीधा दी गई है।

गुरुवार को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने जानकारी देते हुए कहा गया है कि कुछ लाभार्थियों के बैंक खाते एवं आईएफएससी (IFSC) कोड की इंट्री में हुई गड़बड़ी के कारण से अगस्त माह का राशि नहीं पहुंचा है।

विभाग ने कहा है कि अगस्त 2024 में स्वीकृत सभी लाभार्थियों के खाते में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजी गई थी पर अब जाकर पता चला है कि कुछ लाभार्थियों के खाते में राशि नहीं पहुंची है। इसके बाद मामले की सघन जांच हुई तो जांच में पता चला कि बैंक अकाउंट और आईएफएससी कोड की त्रुटिपूर्ण इंट्री (प्रविष्टि) की वजह से पैसा अकाउंट में नहीं गया।

विभाग के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वैसे लाभार्थियों की सूची ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) एवं शहरी क्षेत्रों में अंचलाधिकारी (सीओ) को उपलब्ध करा दिया गया है। उनके कार्यालय में संधारित बैंक खाता संबंधी कागजात के आधार पर प्रविष्टि शुद्ध करने का भी निर्देश दिया गया है।

इनके द्वारा बैंक खाता संबंधी विवरणी को योजना के पोर्टल पर शीघ्र अद्यतन कर दी जाएगी और 5 दिन के भीतर ही अगस्त 2024 एवं सितंबर 2024 की सम्मान राशि का भुगतान की जाएगी। बतादें कि इस योजना के तहत अब 18 से 50 वर्ष की महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह एक एक हज़ार और वर्ष में 12 हज़ार रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर होगी।

Maiyaa samman yojna

बड़ी खबर : Jharkhand Cabinet : झारखंड कैबिनेट की बड़ी बैठक 6 को, पारा शिविर के मानदेय वृद्धि पर लग सकती है मुहर

Slide Up
x

Leave a Comment

Current News