पारा शिक्षकों को सरकार का बड़ा तोहफा,फिर से मानदेय बढ़ा

Join Us On

पारा शिक्षकों को सरकार का बड़ा तोहफा,फिर से मानदेय बढ़ा

पारा शिक्षकों को सरकार का बड़ा तोहफा,फिर से मानदेय बढ़ा

राँची :  05 अगस्त एवं 14 अगस्त 2024 को वार्ता विफल होने के बाद तीसरी बार
वेतनमान के समतुल्य मानदेय,ईपीएफ, आकलन को जेटेट के समतुल्य लाभ देने सहित अन्य मांगो को लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के माननीय मंत्री श्री बैजनाथ राम के अध्यक्षता में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के कार्यालय प्रोजेक्ट भवन में झारखण्ड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता सम्पन्न हुई ।

पिछले एक माह से पारा शिक्षक एवं सरकार के बीच चला आ रहा जीच समाप्त होने का रास्ता निकाला गया है । वर्तमान मानदेय मे सभी कैटेगरी मे 1000 रु की वृद्धि सरकार करेगी, जिसमे 1800 रु ईपीएफ मद मे कटेगा, सरकार 1950 रु अपना अंशदान वहन करेगी। इस तरह सरकार सभी कोटि के सहायक अध्यापको पर 2950 रु वहन करेगी ।आकलन उत्तीर्ण सहायक अध्यापको को जेटेट के समतुल्य लाभ देने को लेकर विधि विभाग भेजा जाएगा ।

वार्ता मे मुख्य रूप से विभागीय सचिव श्री उमाशंकर सिंह, गिरीडीह सदर के विधायक सुदिव्य कुमार सोनु,खिजरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप,बरकट्टा के विधायक अमीत यादव ,परियोजना निदेशक आदित्य रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद तिग्गा ,ममता लाकड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

वार्ता की मुख्य अंश

1- सरकार सभी कोटि के सहायक अध्यापको पर 1000 रु मानदेय वृद्धि, वेतनमान के समतुल्य मानदेय पर नही हुआ विचार।

2 – सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 मे संसोधन कर आकलन उत्तीर्ण सहायक अध्यापक को जेटेट के समतुल्य लाभ देने को लेकर विधि विभाग से मंतव्य लिया जाएगा वही सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 मे संसोधन कर सीटेट को जेटेट के समतुल्य लाभ दिया जायेगा।

3- ईपीएफ का लाभ सहायक अध्यापक को अगले माह से दिया जायेगा, 1800 रु सहायक अध्यापक एवं 1950 रु सरकार वहन करेगी, इस तरह सहायक अध्यापको को ईपीएफ मद 3950 रु जमा करेगी।

4- आकलन परीक्षा से प्रभावित 5000 सहायक अध्यापक के त्रुटिपूर्ण उत्तर का अंक का निष्पादन कर परीक्षाफल प्रकाशित किया जायेगा।

5- अनुकम्पा मे संसोधन करते हुए अनुबंध स्तरीय पदो पर 30% आरक्षण पारा शिक्षको के परिजनो को दिया जाएगा ।

6- शहरी क्षेत्र के 4% वार्षिक वृद्धि अगली कैबिनेट से पारित किया जायेगा। सहायक अध्यापक के प्रतिवर्ष सेवा संपुष्टि की बाधायता से मुक्ति मिलेगी ।

7- जेटेट परीक्षा मे सभी विषयो मे उत्तीर्ण होने की बाध्यता समाप्त की जायेगी।

8- कल्याण कोष मे सेवानिवृत्त राशि, दुर्घटना बीमा, मेडिकल की सुविधा बहाल करने का विचार।

झारखण्ड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के राज्य प्रतिनिधि मो सिद्दीक शेख ने कहा कि सरकार वेतनमान एवं समतुल्य मानदेय पर विचार नही किया ,जिससे सहायक अध्यापक निराश है,लेकिन ईपीएफ का मिलने पर भविष्य सुरक्षा के लिए अच्छा प्रयास है,संगठन इस कदम की स्वागत करती है ।

वार्ता कमेटी में झारखण्ड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बिनोद बिहारी महतो , संजय कुमार दुबे, ऋषिकेश पाठक, सिद्दीक शेख, बिनोद तिवारी, प्रधुमन कुमार सिंह, विकास कुमार चौधरी, सुमन सिंह, निरंजन कुमार दे, बेलाल अहमद,भागवत तिवारी , सुशील कुमार ,विरेन्द्र कुमार राय मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

बड़ी खबर : JSSC दसवीं पास भी पते हैं झारखंड गवर्नमेंट में नौकरी, 500 से अधिक पदों पर निकली है भर्ती

Slide Up
x

Leave a Comment

Current News