पीडीएस दुकान में धक्का मुक्की और मशीन तोड़ने का मामला पहुंचा थाना,केस दर्ज

Join Us On

पीडीएस दुकान में धक्का मुक्की और मशीन तोड़ने का मामला पहुंचा थाना,केस दर्ज

बरकट्ठा:थाना क्षेत्र के बरवां स्थित संतोषी महिला  पीडीएस दुकान में धक्का मुक्की के साथ अभद्र ब्यवहार और मशीन तोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है।इस बावत पीडीएस संचालिका नेहा कुमारी पति संतोष देव ग्राम बरवां निवासी ने थाने में आवेदन दिया गया।जिसमे गांव के ही दीपक कुमार,पिता देव कुमार और मां शांति देवी तीन को आरोपी बनाया गया।कहा गया कि दुकान का वाईफाई मशीन और इपोश मशीन क्षतिग्रस्त किया गया।वहीं हमारे पति के साथ धक्का मुक्की और अभद्र ब्यवहार किया गया।मामले को लेकर पुलिस ने थाना कांड संख्या 170/24 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुटी है।

हजारीबाग की खबरें अभी औऱ भी हैं

चरही घाटी के यूपी मोड में भीष्म दुर्घटना में चार लोग घटनास्थल पर मौत

पीडीएस दुकान

चरही :- चरही घाटी के यूपी मोड में भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों को घटनास्थल पर ही मौत हो गई रविवार को 7:00 बजे शाम को हजारीबाग से रांची जाने के कर्म में आयशर ट्रक में लाउड मुख्यमंत्री के हजारीबाग के प्रोग्राम में लगा टेंट का लोहा लेकर हजारीबाग से रांची जाने के क्रम में चरही घाटि के यूपी मोड में अनियंत्रित होने के कारण भीषण दुर्घटना हो गया
इस दुर्घटना में चार मजदूर को मौके पर ही लोहे से दबकर मौत हो गया और विपरीत दिशा से आ जा रहे कार को भी अपनी चपेट में ले लिया एक युवक वाहन में फंसा हुआ है जिसको निकालने में काफी मस्कत करना पड़ा रामगढ़ से हजारीबाग जाने वाली सडक पूरी तरह से जाम होने के कारण एक ही लाइन में दोनों तरफ से आवागमन हो रहा है रात होने के कारण से चरही पुलिस को काफी मस्कत करना पड़ा पुलिस की काफी सूझबूझ से घंटो बाद जाम को हटाया गया दुर्घटना में मृत्यु हुई सव को एंबुलेंस के द्वारा हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया है। खबर लिखे जाने तक नाम और पता नहीं चल पाने के कारण स्पष्ट नहीं लिखा जा रहा है।

जेबीकेएसएस का कारिमाटी पंचायत में कमिटी का गठन

25 पंचायत 50000 हजार वोट करेगी जेबीकेएसएस को – गौतम

हर बुथ पर हमारी पार्टी सबसे मज़बुत है – प्रखंड अध्यक्ष

जेबीकेएसएस का कारिमाटी पंचायत में कमिटी का गठन

इचाक प्रखंड के कारिमाटी पंचायत में जेबीकेएसएस का पंचायत कमिटी का गठन किया गया।जिसमे भाजपा का दामन छोड़कर आकाश कुमार को अध्यक्ष,नरेश कुमार को उपाध्यक्ष,मनसुख कुमार सचिव विजय मेहता को कोषाध्यक्ष , नीरज कुमार दास को संयोजक,महेंद्र प्रसाद को महामंत्री ,अजय कुमार को संगठन मंत्री,अनिल कुमार को मीडिया प्रभारी ,और कृष्णा मेहता को सह सचिव मनोनित किया गया।विस्तार करने के दौरान जेबीकेएसएस के क्रांतिकारी नेता गौतम कुमार ने कहा कि पुरे बरकट्ठा विधानसभा में इचाक टाटीझरिया, व दारू फिलहाल सबसे मजबुत स्थिति में है।क्षेत्र में मेहनत व पकड़ के आधार पर 25 पंचायत में जेबीकेएसएस 50 हजार से ज्यादा वोट ग्रहण करेगी।पुरे विधानसभा में जेबीकेएसएस 2 लाख मतदाताओं के पास पहुंचने का लक्ष्य है और चुनाव आते आते हम मंजिल के करीब हो जायेंगे।वही प्रखंड अध्यक्ष राकेश मेहता ने कहा कि हमलोग 16 पंचायत में कमिटी का गठन कर लिए अगले दो दिन में बाकी पंचायत में कमिटी गठन कर बूथ स्तर पर काम चालु हो जाएगा।जबकि समाजसेवी रामचंद्र मेहता ने कहा कि जेबीकेएसएस भाजपा व कांग्रेस गठबंधन को पीछे छोड़ कर जेबीकेएसएस बरकट्ठा विधानसभा का किला फतह करेगी।कार्यक्रम के दौरान,मुकेश कुमार मेहता,पंच्छित कुमार,अरुण कुमार मेहता, पप्पु कुमार दास,राजकुमार मेहता, मनीष कुमार दास,संदीप कुमार,विकास कुमार,मुकेश पासवान, सुरज पांडे, तालेश्वर मेहता,राजकुमार दास,मनोहर कुमार,बहादुर कुमार,इत्यादि दर्जनों लोग मौजुद थे।

बड़ी खबर : झारखंड हाईकोर्ट ने सहायक शिक्षकों को ग्रेड 4 में प्रोन्नति देने का दिया निर्देश, समान काम के बदले समान वेतन की मांग

Slide Up
x

Leave a Comment

Current News