मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का नहीं खुल रहा साइट,महिलाएं परेशान

Join Us On

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का नहीं खुल रहा साइट,महिलाएं परेशान

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का नहीं खुल रहा साइट,महिलाएं परेशान

चौपारण : प्रखण्ड के सभी 26 पंचायत भवन में आज से मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। आवेदन जमा करने को लेकर सभी पंचायत भवनों में 9 बजे से ही महिलाओं की बड़ी संख्या में भीड़ पहुंचने लगी थी। पर दोपहर 1 बजे तक झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का लिंक ओपेन नहीं हुआ। जिससे एक भी महिला आवेदिका का आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पाया। महिलाएं काफी परेशान दिख रही है औऱ लिंक ओपेन होने की आस में पंचायत भवन में ही डंटी हुई है। आवेदन ऑनलाइन करने के लिए आज से 10 अगस्त तक सभी पंचायतों में शिविर लगना है।

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का नहीं खुल रहा साइट,महिलाएं परेशान
बतादें कि झारखण्ड सरकार की ओर से 21 से 50 आयु वर्ग की बहनों/माताओं जिन्हें अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलता हो तो वैसे महिलाओं को झारखण्ड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना से आच्छादित करते हुए पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर खर्च करने के लिए प्रति माह 1000 रुपये सम्मान राशि मिलेगा।

मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का नहीं खुल रहा साइट,महिलाएं परेशान

कौन होंगे इस योजना के लाभ के हकदार

– झारखण्ड की निवासी।
– 21 वर्ष से 50 वर्ष आयु वर्ग
– आधार से जुड़ा सिंगल (एकल) बैंक खाता।
– जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसम्बर-2024 तक उठा सकती है, उसके पश्चात बैंक खाता को आधार से जुड़वाना जरूरी है ।
– मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड।
* झारखण्ड राज्य के राशन कार्डधारी परिवार।
– पीला राशन कार्ड (अंत्योदय अन्न योजना)।
– गुलाबी राशन कार्ड (पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड)।
– सफेद राशन कार्ड (के-ऑयल राशन कार्ड)।
– हरा राशन कार्ड।

इनको नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ

– आयकर अदा करने वाले परिवार।
– ईपीएफ धारी आवेदक महिला
– आवेदिका स्वयं या उनके पति-केंद्र/राज्य सरकार अथवा केंद्रीय/राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विधिक निकाय, स्थानीय निकाय, शहरी निकाय तथा सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नियमित/ स्थायीकर्मी/संविदाकर्मी/मानदेयकर्मी के रूप में नियोजित हों अथवा सेवानिवृत्ति के उपरान्त पेंशन/पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहें हों।
– जिन लाभुकों को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ पूर्व से प्राप्त हो रहा हो,उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।
– जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक हो।

*अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ये है

– आवेदिका को स्वयं कैंप स्थल पर उपस्थित होना आवश्यक होगा ताकि उनका आधार एवं फोटो सत्यापन किया जा सके ।
– ग्रामीण क्षेत्र में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में अंचल अधिकारी द्वारा योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा ।
– आवेदिका को रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर हर महीने मिलेगी राशि के भुगतान की जानकारी ।

बड़ी खबर : JSSC दसवीं पास भी पते हैं झारखंड गवर्नमेंट में नौकरी, 500 से अधिक पदों पर निकली है भर्ती

Slide Up
x

Leave a Comment

Current News