झारखंण्ड पोषण सखी संघ ने सीएम का पुतला फूंका,पुनः नियुक्ति की मांग

Join Us On

झारखंण्ड पोषण सखी यो कि सेवा समाप्त किए जाने से आक्रोशित पोषण सखियों ने मंगलवार को झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ के बैनर तले में कोडरमा के पेठियाबागी बाजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन की।

इससे पूर्व झारखंण्ड पोषण सखी संघ के अध्यक्ष रीना कुमारी के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय से एक रैली निकालकर पेठिया बागी बाजार पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई। इस दौरान हेमंत सरकार होश में आओ, पोषण सखी को पुनः वापस लो, पोषण जिंदाबाद आदि की नारेबाजी के साथ आक्रोश ब्यक्त की।

सड़क पर उतर करेगी ज़ोरदार आंदोलन

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा राज्य कारणी सदस्य सदस्य महादेव राम ने बताया कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारे देते हैं, तो दूसरी तरफ सरकार नारियों को अपमानित भी कर रही है। आज पढ़ी-लिखी महिला अपनी योग्यता आधार पर ही पोषण सखी पर बहाल हुई और 6 साल तक अपने बहुत ही अल्प मानदेय के सहारे सरकार के निर्देशानुसार क्षेत्र में कुपोषण दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हेमंत सरकार ने पोषण सखियों की सेवा समाप्त कर महिलाओं के साथ घोर अन्याय किया । रीना कुमारी ने बताया कि सरकार पोषण सखियों को पुनःनहीं रखा गया तो झारखंड के 6 जिले में 10833 पोषण सखी है सड़क पर उतरेगी और सरकार के खिलाफ धारदार आंदोलन की शुरुआत बकरेगी।

कार्यालयों में आज और कल पोषण सखी जड़ेगी ताला

एटक प्रदेश उपाध्यक्ष सोनिया देवी ने भी कहा कि पोषण सखी अब सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। पोषण सखी सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक भी जाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास उठाकर देख लीजिए देश में आंदोलन का जीत हुआ है। संघ की सचिव नीतू कुमारी ने कही कि पोषण सखी अपने अधिकार की लड़ाई के लिए बुधवार को सभी आंगनवाड़ी केंद्र में तालाबंदी करेगी तथा 7 अप्रैल को बाल विकास परियोजना कार्यालय में भी तालाबंदी करेंगी। संचालन सचिव नीतू सिंह ने किया।

मौके पर सीपीआई अंचल मंत्री अर्जुन यादव, ममता, बबीता देवी, नीतू कुमारी, संतोषी कुमारी, जेबा परवीन, रेशमा खातून, कनीजा खातून,खेमीया कुमारी, यशोदा देवी, कंचन देवी, सविता देवी, सरिता देवी,प्रियंका कुमारी, राधा कुमारी, पूजा देवी,प्रमिला देवी सहित कई लोग शामिल थी।

इसे भी पढें : पुरानी पेंशन पुनः होगा चालू,अनुबन्धकर्मीयो को भी राहत : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन

x

Leave a Comment