
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर में गंगा नदी के किनारे स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र याजी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम में शिरकत हुए थे ।
https://twitter.com/ANI/status/1508087977842339842?s=09
मुख्यमंत्री शहीद के प्रतिमा तक पहुंचे ही थे कि तभी एक युवक ने सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए नीतीश कुमार तक पहुंच गया और उनपर फैट से हमला कर दिया। जिसके तुरन्त बाद उपस्तिथ मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया । और युवक को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया और स्थानीय पुलिस युवक से पूछताछ कर छानबीन कर रही है। युवक ने सीएम पर हमला क्यों किया, इसकी वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। हमला करने वाले शख्स की पहचान शंकर कुमार के रूप में हुई है जो बिहार के बख्तियारपुर के मोहम्मदपुर का निवासी बताया जाता है।
नीतीश कुमार के सुरक्षा में बड़ी चूक
वायरल वीडियो में स्प्ष्ट दिख रहा है कि सुरक्षाकर्मियों के बीच से जाकर आरोपी शख्स मुख्यमंत्री पर हमला करता है। इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर के सदर अस्पताल परिसर में शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे हुए थे। इसी दौरान उनके ऊपर हमले का प्रयास किया गया। बतादें कि शीलभद्र याजी बिहार के एक स्वतंत्रता सेनानी थे। वे भी बिहार के बख्तियारपुर के ही रहने वाले थे।
पूर्व में भी सीएम पर हमले की हुई है कोशिश
बतादें कि इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार के ऊपर हमले की प्रयास हुआ था। यह प्रयास पिछले बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान घटी थी तब सीएम नीतीश कुमार मधुबनी जिले में एक जगह प्रचार के दौरान उनके ऊपर एक शख्स ने ईंट और प्याज फेंक कर हमला का प्रयास किया था।
इसे भी पढें : डीआरडीओ ने आतंकियों के खातमें को लेकर बनाया नया हथियार,तकनीकी ट्रायल सफल
इसे भी पढें : मन की बात में पीएम मोदी ने लघु उद्यमियों और छोटे दुकानदारों को लेकर कही बड़ी बात