इंटर वोकेशनल : पंजीयन व परीक्षा फॉर्म का नोटिस जारी, जेईई मेन का 30 तक कर सकेंगे आवेदन
जैक बोर्ड ने इंटरमीडिएट द्विवर्षीय व्यावसायिक शिक्षा के छात्र-छात्राओं प्रधानाध्यापकों के लिए पंजीयन व परीक्षा आवेदन फॉर्म से संबंधित नोटीस को जारी कर दिया है। इसके अंतर्गत सत्र 2022-24 के लिए पंजीयन आवेदन फॉर्म एवं परीक्षा आवेदन फॉर्म 22 नवंबर से दी जाएगी। फॉर्म परिषद के वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। जिसे संबंधित विद्यालय द्वारा डाउनलोड कर छात्र-छात्राओं से भरवाना पड़ेगा।
पंजीयन फॉर्म बिना विलम्ब शुल्क के 23 नवंबर से 12 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे। वहीं विलम्ब शुल्क के साथ 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक जमा हो सकेंगे।
वहीं परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 23 नवंबर से 12 दिसंबर तक जमा कर सकेंगे।
जेईई मेन के लिए 30 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के लिए ली जानेवाली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन, जेईई मेन सेशन वन के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 30 नवंबर को रात 9 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं। परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच होगा। परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी को जारी होंगे।
जेईई मेन की परीक्षा इंग्लिश, हिंदी सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी होगी। एडमिट कार्ड परीक्षा के तीन दिन पहले डाउनलोड कर पाएंगे।
गौरतलब हो कि रांची से हर साल दस हजार से स्टूडेंट्स जेईई मेन की परीक्षा में बैठते हैं।