नौकरी के लिए पिता की हत्या करने के लिए बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, बेटे का करतूत सुनकर ……उड़ जाएंगे होश
झारखंड में पिता की नौकरी लेने के लिए बेटे ने बेहद ही खौपनाक कदम उठाया। इस घटना ने पिता और बेटे के रिश्ते को शर्मशार कर दिया। पुलिस ने जब भेद खोला तो सभी सुनने वाले भी चकित हैं। पुलिस की माने तो धन के लालच में एक बेटा इतना अंधा हो गया कि उसने अपने पिता को ही मारने की सुपारी दे दी। रामजी मुंडा बीसीसीएल में कार्यरत हैं।
यह घटना झारखंड के रामगढ़ जिले का है। जहां एक बेटे ने ही अपने पिता की नौकरी और पुश्तैनी जमीन पाने के लिए उनकी हत्या का साजिश रच डाला। बेटा अमित कुमार मुंडा ने पिता रामजी मुंडा की हत्या के लिए दो पेशेवर शूटरों को भी चेक के माध्यम से इसकी सुपारी दे डाली। जिसके बाद सुपारी लेने वालों ने उसके पिता की हत्या भी करने के लिए गोली चलाई पर बाल बाल उसके पिता बच गए।
घटनास्थल पर से पुलिस को सात एमएम का एक खोखा भी मिला था। पुलिस ने बताया कि रामजी मुंडा के बड़े बेटे अमित कुमार मुंडा ने जमीन व पिता की नौकरी पाने को लिए पिता की हत्या कराने की साजिश रची थी। इसके लिए उसने बदमाशों को चार लाख रुपये की सुपारी दी थी। घटना में अमित ने अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली है। अमित ने ही दोनों शूटरों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी।
जल्द पकड़ा जाएगा शूटर, छापेमारी जारी
पुलिस दोनों शूटरों को जल्द ही पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। पूछताछ में अमित ने पुलिस को जानकारी दी कि उसके पिता का एक महिला से अवैध संबंध था। जिसके कारण वह घरवालों का ख्याल नहीं रखते थे और पिता घर का खर्चा–पानी भी नहीं देते थे। जिस कारण से गुस्से में आकर उसने पिता की हत्या की साजिश रच डाला। पर सफल नही हो सके।