मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2024 का मॉडल प्रश्न इस दिन तक होगा जारी, JCERT ने मॉडल पेपर किया तैयार
झारखंड अधिविध परिषद राँची के द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2024 का फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है। और फॉर्म भरा जाना भी शुरू हो गया है। मैट्रिक परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 नवंबर से शुरू हो चुकी है, जो कि 2 दिसंबर तक बगैर लेट फाइन के भरा जाएगा। वहीं लेट फाइन के साथ 3 दिसंबर से 9 दिसंबर तक आवेदन भर सकते हैं।
इसी बीच मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2024 का प्रोग्राम भी जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड 25 जनवरी से डाऊनलोड हो सकेगा। वहीं परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हो रही है। जो 25 फरवरी तक चलेगी। इसके बाद प्रैक्टिकल और आंतरिक परीक्षा स्कूलों में आयोजित होगी। इस बार परीक्षा समय से ली जा रही है ताकि समय से रिजल्ट दी सके।
परीक्षा में तीन माह से भी बचा है कम समय
परीक्षा में अब तीन माह से भी कम समय बचा है। ऐसे में तैयारी कर रहे बच्चो के बीच क्वेश्चन पैटर्न पर भी असमंजस की स्तिथि बनी हुई है। पर इससे घबराने की जरूरत नहीं है। मैट्रिक और इंटरमीडिएट का मॉडल प्रश्न पत्र को लेकर जैक की ओर से बड़ा अपडेट दिया गया है। जानकारी के मुताबिक JCERT ने मॉडल पेपर तैयार कर इसे झारखंड एकेडमी कांउसिल को सौंप दिया है। और मॉडल पेपर को बिल्कुल मुख्य परीक्षा के पैटर्न के तर्ज पर ही बनाया गया है। विभागीय सूत्रों की माने तो मॉडल सेट पेपर 15 दिसंबर तक जारी होने की उम्मीद है। मॉडल सेट जारी होने से छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी।
ओएमआर शीट और प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिका पर होगी परीक्षा
वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2024 का आयोजन ओ.एम. आर. शीट एवं उत्तरपुस्तिका (दोनों) के माध्यम से होगा।
माध्यमिक परीक्षा के लिए ओएमआर शीट आधारित परीक्षा का समय 9:45 AM से 11:20 AM तक होगा तथा प्रश्न-सह- उत्तरपुस्तिका आधारित परीक्षा 11:25 AM से 1: 05 PM की जाएगी।
इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए ओ. एम. आर शीट आधारित परीक्षा का समय 2:00 PM 3:35 PM तक तथा उतर पुस्तिका आधारित परीक्षा 3:40 PM से 5:20 PM तक ली जाएगी।
(माध्यमिक परीक्षा दिनांक 06.02.2014 से 26.02.2024 तक प्रथम पाली में एवं इंटरमीडिएट परीक्षा दिनांक 06.02.2024 में 26.02.2024 तक द्वितीय पाली में होगी।
दोनों परीक्षा 40 – 40 अंकों का होगा
मैट्रिक और इंटर की दोनों परीक्षाएं 40-40 अंकों की होगी। 40 अंक का ऑब्जेक्टिव और 40 अंक का सब्जेक्टिव होगा। ऑब्जेक्टिव प्रश्न का उतर ओएमआर शीट में लिया जाएगा। वहीं सब्जेक्टिव के उत्तरपुस्तिका दिया जाएगा। वहीं 20 अंक का प्रैक्टिकल व आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा स्कूल में ही लिए जाएंगे। प्रैक्टिकल व आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद होगा।