JSSC PGT, सहायक आचार्य सहित एक दजर्न नियुक्तियां प्रक्रिया में, JSSC की ये है महत्वपूर्ण सूचना
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा वर्तमान में PGT, सहायक आचार्य, सामान्य स्नातक, औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी समेत दर्जनभर से अधिक नियुक्ति प्रक्रिया में हैं। कुछ के आवेदन भरे जा चुके हैं तो कुछ का परीक्षा भी समपन्न हो चुका है। इस बीच आयोग ने नियुक्ति परीक्षाओं में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। जिसका मुख्य उद्देश्य अभ्यर्थीयों को धोखाधड़ी के शिकार होने से बचाना।
आयोग द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि अफवाहें फैली हुई हैं कि नियुक्ति परीक्षाओं में नियुक्ति के नाम पर अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) एवं मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र (डिग्री समेत अन्य) अपने पास रख ले रहे हैं, जिससे कि अभ्यर्थियों की बंधक जैसी स्थिति हो जाती है। राशि की भी ठगी की जाती है। अभ्यर्थियों से ऐसी किसी घटना का स्पष्ट विवरण यानि घटना की तिथि व समय, घटनास्थल, आरोपी का नाम-पता एवं कोई साक्ष्य हो तो आयोग की इ-मेल आईडी jharkhand_ssc@rediff mail.com पर भेजें, ताकि धोखाधड़ी करनेवालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्रवाई हो सके। अयोग ने कहा है कि हालांकि आयोग को इस संबंध में कोई शिकायत या सूचना नहीं मिली है। सिर्फ अफवाहें ही सुनने को मिल रही हैं।
परीक्षाएं आउट सोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से
आयोग ने बताया कि नियुक्ति परीक्षाओं में ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने से लेकर परीक्षाफल तैयार करने तक की सारी प्रक्रियाएं आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से ही कि जाती है। परीक्षाएं किस केंद्रों पर संचालित की जाएंगी ? किन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र कौन-सा होगा? प्रश्नों का चयन विशेषज्ञ कौन है? प्रश्न कौन से होंगे ? प्रश्न के उत्तर क्या होंगे? किस परीक्षार्थी को कौन-सा प्रश्न सेट मिलेगा ? समेत किसी भी बिन्दु पर कोई भी जानकारी परीक्षा की समाप्ति तक आयोग के कर्मी या पदाधिकारी को तक नहीं होती है।
मूल प्रमाण पत्र नहीं होने से दावेदारी भी रद्द
मेरिट लिस्ट के मुताबिक अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्रों की जांच के लिए आयोग कार्यालय में आमंत्रित किया जाता है। जिसमें एडमिट कार्ड और मूल प्रमाण पत्र नहीं रहने की स्थिति में अभ्यर्थी की दावेदारी भी समाप्त हो जाती है। इसलिए अभ्यर्थी के पास ऑरिजनल प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है।
औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी नियुक्ति परीक्षा के 1023 फॉर्म हुआ रद्द
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। आधा-अधूरे आवेदन को जमा करनेवालों का आवेदन रद्द कर दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या 1023 है। जिनमें सबसे अधिक अपूर्ण आवेदन जमा करनेवाले 766 अभ्यर्थी हैं। इन अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक चरण पूरा के बाद आवेदन को अपूर्ण छोड़ दिया था।
वहीं, 207 अभ्यर्थियों आवेदन पूर्ण रुप से भरने के बाद शुल्क को भी जमा किया पर फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना भूल गया। इस कारण इन अभ्यर्थियों का आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है। वहीं 50 अभ्यर्थी ऐसे थे, जिनका नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम से एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन में जमा किए गए हैं इन अभ्यर्थियों के भी आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं। गौरतलब हो कि औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी के पदों के लिए 10 जुलाई से 19 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
शुल्क में अंतर राशि 24 तक जमा करें
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के सामान्य स्नातक नियुक्ति परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए भी खबर है। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के समय 536 अभ्यर्थियों ने आवेदन में ऑनलाइन संशोधन करते हुए एससी-एसटी कैटेगरी के अन्य वर्ग में कर लिया है। वहीं चार अभ्यर्थियों ने दिव्यांग कोटी में बदलाव को किया है। इन अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क मद में अंतर राशि जमा करने के लिए 24 नवम्बर तक का समय दिया गया है।