Hazaribagh civil court बहाली के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी,23 नवम्बर से होगा आपका इंटरव्यू , देखें पूरा शेड्यूल
लंबे समय के बाद Hazaribag Civil Court के द्वारा Interview की तिथि की घोषणा कर दी गई। बतादें कि झारखंड सिविल कोर्ट भर्ती में चयन स्क्रीनिंग टेस्ट यानी इंटरव्यू के जरिए होगा। Hazaribag Civil Court Interview Date 2023 की बात करें तो Interview (साक्षात्कार) 23 November 2023 से शुरू होगी और 21 December 2023 तक आयोजित होगा। Interview (साक्षात्कार) Roll Number wise निम्नलिखित तिथिवार होगा। जिसका लिस्ट निचे देख सकते हैं।
Hazaribag Civil Court Court Exam Date 2023
– वैसे व्यक्ति जो जिनका फॉर्म रिजेक्ट ही हुआ है और उन्हें डाक के द्वारा Interview Date से पहले प्रवेश पत्र (Admit Card ) नहीं मिल पाया है और वैसे एडमिट कार्ड जो विभिन्न कारणों से निबंधक, व्यवहार न्यायालय, हजारीबाग के कार्यालय में वापस प्राप्त हो गये हैं उसका लिस्ट (Admit Card Return List) निचे दी गई गया है। वह अपने साक्षात्कार यानी Interview तिथि से एक दिन पहले सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक निबंधक, व्यवहार न्यायालय, हजारीबाग के कार्यालय में आवेदन देकर अपना एडमिट/प्रवेश पत्र को (Admit Card ) प्राप्त कर पाएंगे।
जिसके लिए उन्हें सभी आवेदन (एडमिट कार्ड प्राप्त करने वाला आवेदन का लिंक निचे दी गई है), मैट्रिक मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट की छाया प्रति, मतदाता पहचान पत्र/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि की छाया प्रति एवं स्वयं उपस्थित होकर एडमिट कार्ड को प्राप्त कर सकते है।