मनरेगा भर्ती : कम्प्यूटर सहायक दक्षता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी
उपायुक्त-सह-जिला कार्यक्रम समन्वयक, पाकुड़ मनरेगा अंतर्गत संविदा आधारित पदों पर नियुक्ति, विज्ञापन संख्या 01/2023 । कम्प्युटर सहायक का दक्षता परीक्षा से संबंधित आम सूचना जारी की गई है।
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) अंतर्गत संविदा आधारित रिक्त पदों पर अस्थायी नियुक्ति के क्रम में इस कार्यालय के ज्ञापांक 544 / मनरेगा, दिनांक 08.11.2023 (PR No. 311039) द्वारा विभिन्न पदों की प्रारंभिक मेधा सूची एवं अस्वीकृत आवेदनों की सूची जिला के वेबसाईट www.pakur.nic.in पर प्रकाशित करते हुए दिनांक 10.11.2023 से 15.11.2023 तक दावा-आपत्ति माँगी गई थी।
दावा-आपत्ति निराकरण के उपरान्त कम्प्युटर सहायक पद की अद्यतन प्रारंभिक मेधा सूची एवं अस्वीकृत आवेदनों की सूची जिला के वेबसाईट www.pakur.nic.in पर प्रकाशित की जा रही है।
अद्यतन सूची से कोटिवार रिक्त कुल 04 पदों (अना०-02,अनु०ज०जा०-02) के विरूद्ध उच्चतम योग्यता स्कोर वाले 05 गुणा अभ्यर्थियों से दक्षता एवं टंकण परीक्षा निम्न विवरणी के अनुसार जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC). पाकुड़ में ली जायेगी:
1. पद का नाम : कम्प्युटर सहायक
2. कुल रिक्त पदों की संख्या : 04 (GEN-02 ST-02)
3.परीक्षा स्थल : समाहरणालय अवस्थित जिला सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC), पाकुड़ ।
4. परीक्षा का समय : 5 11:00 AM
5.उपस्थित होने का समय (Reporting Time) : 9.00AM
6. परीक्षा का स्वरूप : 1. कम्प्युटर दक्षता (50 अंक) समय- 01:00 घंटा
2. हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण (10-10 अंक) समय 05-05 मिनट
1.परीक्षा हेतु निर्धारित समय के उपरान्त उपस्थिति स्वीकार्य नहीं होगी।
2. अभ्यर्थी को साथ में वैध पहचान पत्र मूल रूप में (यथा-आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड / ड्राईविंग लाईसेंस) तथा 02(दो) अद्द रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ लाना अनिवार्य होगा।
3. परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश निशेध रहेगा।
4. परीक्षा केन्द्र में कलम के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक यंत्र (मोबाईल, स्मार्ट वाच, ब्लू-टूथ डिवाईस,
कैलकुलेटर इत्यादि) के साथ प्रवेश वर्जित होगा।
5. परीक्षा केन्द्र में किसी प्रकार के कदाचार करते पाये जाने पर उनका अभ्यार्थित्व रद्द की जायेगी।