डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नोलॉजी (DDT) में इग्नू से करें कोर्स, गब्य विकास निदेशालय में जॉब के लिए ऑफर

डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नोलॉजी (DDT) में इग्नू से करें कोर्स, गब्य विकास निदेशालय में जॉब के लिए ऑफर

Join Us On

डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नोलॉजी (DDT) में इग्नू से करें कोर्स, गब्य विकास निदेशालय में जॉब के लिए ऑफर

डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नोलॉजी (DDT) में इग्नू से करें कोर्स, गब्य विकास निदेशालय में जॉब के लिए ऑफर

गव्य विकास निदेशालय (प्रशिक्षण एवं प्रसार संस्थान परिसर) ने नामांकन सूचना को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।

डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नोलॉजी (DDT) एवं डेयरी कृषकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम (APDF) झारखण्ड राज्य के इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया गया है कि Indira Gandhi Open University (IGNOU) के माध्यम से प्रशिक्षण एवं प्रसार संस्थान (गव्य विकास), धुर्वा, सेक्टर- 2. रांची में स्थापित अध्ययन केन्द्र द्वारा संचालित एक वर्षीय Diploma in Dairy Technology (DDT) पाठ्यक्रम तथा दो माह का डेयरी कृषकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम (APDF) में सत्र 2023-24 के लिए नामांकन / निबंधन अब अपने अंतिम चरण पर है।

1. डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नोलॉजी (DDT) इस पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु वांछित शर्तों एवं अहर्ता निम्नलिखित है।

1.न्यूनतम योग्यता :

. 10 + 2/ Senior Secondary pass out.

II. Bachelor Preparatory Programme (BPP) (Under IGNOU/ODL mode)

III. 10th pass may enroll simultaneously for the BPP and Diploma Programme

2. कोर्स अवधि : 01 year (02 months weekend classes)

3. शिक्षण का माध्यम : हिन्दी एवं अंग्रेजी

4. नामांकन शुल्क विवरणी :

( क ) कोटि (1) एवं (II) के लिए रु० 14400/- तथा कोटि (III) के लिए रु० 15700/- (ग्रामीण एवं बी०पी०एल० अभ्यर्थियों को नामांकन शुल्क में 50% की रियायत)

5. जुलाई, 2023 सत्र में नामांकन अवधि : 30.11.2023 तक (बिना बिलम्ब शुल्क के)

6. कुल सीटें : 40 सीट

कोर्स के बाद सीधे स्वरोजगार का मौका

नोट : इग्नू के माध्यम से डिप्लोमा इन डेयरी टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सहकारी दूध तथा राज्य स्तरीय दुग्ध महासंघ में दुग्ध विपणन पर्यवेक्षक / दुग्ध विश्लेषक / प्लांट ऑपरेटर / दुग्ध शीतक
समितियों / संघों केन्द्र पर्यवेक्षक / दुग्ध विपणन सहायक / दुग्ध वितरक आदि के लिए आवेदन करने की अहर्ता अथवा स्वरोजगार के लिए कौशल विकास प्राप्त हो सकेगी।

2. डेयरी कृषकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम (APDF) : इग्नू द्वारा संचालित दो माह का डेयरी कृषकों के लिए जागरूकता कार्य क्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रगतिशील डेयरी
कृषकों / टाना भगत संबंधित जिला गव्य विकास पदाधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर निबंधन करा सकते हैं। प्रशिक्षण एवं प्रसार संस्थान, धुर्वा, राँची अवस्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र में विद्यार्थियों के उपबोधन (Counselling) की अवधि में आवासन एवं भोजन की निःशुल्क निःशुल्क व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाती है। उपबोधन के क्रम में विद्यार्थियों के पठन-पाठन एवं आवासन के लिए पुस्तकालय, प्रयोगशाला, डेयरीफार्म, चारा प्रत्यक्षण फार्म, ऑडियो-विजुअल क्लास रूम तथा महिला एवं पुरूष के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है।

विशेष जानकारी एवं नामांकन के लिए आप अपने संबंधित जिला गव्य विकास कार्यालय अथवा सीधे गव्य विकास निदेशालय, झारखण्ड, राँची (मोबाईल नं० 7361809565, 9006457091) पर सम्पर्क करें।

बड़ी खबर : शिक्षक भर्ती बिहार : कक्षा 6 से 8 की शिक्षक भर्ती में 10 साल की छूट

x

Leave a Comment