JAC बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी, 6 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

JAC बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी, 6 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

Join Us On

JAC बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी, 6 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

JAC बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी, 6 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

JAC बोर्ड : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने 2024 में होने वाली मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल को जारी कर दिया है। परीक्षा ओएमआर शीट एवं लिखित रूप में होगी। मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:45 बजे से 1:05 बजे तक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5:20 बजे तक होगी।

इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का देखें शेड्यूल

* छह फरवरी – व्यावसायिक शिक्षा

* सात फरवरी- हिंदी, ए, हिंदी बी, मातृभाषा-अंग्रेजी ए (कला)

* आठ फरवरी- हिंदी, ए, हिंदी बी, मातृभाषा-अंग्रेजी ए (विज्ञान-वाणिज्य), संगीत (कला)

* नौ फरवरी- इलेक्टिव लैंग्वेज (कंपल्सरी) (कला), एडिशनल लैंग्वेज (विज्ञान-वाणिज्य)

* 10 फरवरी- अर्थशास्त्र

* 12 फरवरी- भूगोल (कला), कंप्यूटर साइंस (विज्ञान- वाणिज्य)

* 13 फरवरी – इतिहास (कला)

* 16 फरवरी- भौतिकी (विज्ञान), एकाउंटेंसी (वाणिज्य)

* 17 फरवरी- अर्थशास्त्र (कला)

* 19 फरवरी- बॉटनी-जुलॉजी (विज्ञान), बिजनेस मैथेमेटिक्स (वाणिज्य), समाजशास्त्र (कला)

* 20 फरवरी- भू विज्ञान (विज्ञान), बिजनेस स्टडीज (वाणिज्य), मनोविज्ञान (कला)

* 21 फरवरी- मैथेमेटिक्स स्थैटिक्स (कला, वाणिज्य, विज्ञान)

* 22 फरवरी- दर्शनशात्र (कला)

* 23 फरवरी- रसायनशास्त्र (विज्ञान), एंटरप्रेन्योरशिप (वाणिज्य), गृह विज्ञान (कला)

*26 फरवरी – राजनीतिक विज्ञान (कला)।

मैट्रिक परीक्षा कार्यक्रम

* छह फरवरी – व्यावसायिक शिक्षा

* सात फरवरी – वाणिज्य, गृह विज्ञान

* आठ फरवरी – खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी, पंच परगनिया

* नौ फरवरी अरबी, फारसी, हो,मुंडारी, संथाली, उरांव

* 10 फरवरी – उर्दू, बंग्ला, उड़िया

* 12 फरवरी – सामाजिक विज्ञान

* 13 फरवरी – संगीत –

* 16 फरवरी – गणित

* 19 फरवरी – हिंदी ए व हिंदी बी –

* 21 फरवरी – विज्ञान

* 23 फरवरी – संस्कृत

* 26 फरवरी – अंग्रेजी

JAC ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 को लेकर जारी किया महत्वपूर्ण गाइड लाइन्स

JAC ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 को लेकर महत्वपूर्ण गाइड लाइन्स भी जारी कर दी है।

ओएमआर शीट और प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिका पर होगी परीक्षा

वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2024 का आयोजन ओ.एम. आर. बोट एवं उत्तरपुस्तिका (दोनों) के माध्यम से किया जाना
है। माध्यमिक परीक्षा के लिए ओएमआर शीट आधारित परीक्षा का समय 9:45 AM से 11:20 AM तक होगा तथा प्रश्न-सह- उत्तरपुस्तिका आधारित परीक्षा 11:25 AM से 1: 05 PM की जाएगी।

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए ओ. एम. आर शीट आधारित परीक्षा का समय 2:00 PM 3:35 PM तक तथा उतर पुस्तिका आधारित परीक्षा 3:40 PM से 5:20 PM तक ली जाएगी।

(माध्यमिक परीक्षा दिनांक 06.02.2014 से 26.02.2024 तक प्रथम पाली में एवं इंटरमीडिएट परीक्षा दिनांक 06.02.2024 में 26.02.2024 तक द्वितीय पाली में होगी।

(1) माध्यमिक परीक्षा, 2024 के प्रवेश पर दिनांक 25.01.2024 से एवं इंटरमीजिएट परीक्षा, 2024 के प्रवेश पत्र दिनांक 25.01.2024 से परिषद के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac के माध्यम से विद्यालय/महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा Download किए जायेंगे। Download किये गये प्रवेश पत्र को संबंधित परीक्षार्थी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

माध्यमिक एवं इंटर परीक्षा के लिए उपस्थिति, रोलशीट एवं परीक्षा संबंधित अन्य प्रपत्रों का वितरण जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से दिनांक 01.02.2024 में दिए जायेंगे।

विद्यालयों/महाविद्यालयों के प्रधानों एवं केन्द्राधीक्षकों से अनुरोध है कि वे स्वयं अथवा अधिकृत दूत के द्वारा उक्त सभी सामग्री निर्धारित स्थान से प्राप्त कर ली।

(2) माध्यमिक परीक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 28.02.2024 से 11.03.2024 एक संबंधित विद्यालय के द्वारा ली जायेगी। विद्यालय प्रधानों से अनुरोध है कि अपने विद्यालय की प्रायोगिक परीक्षा का प्रश्न पत्र जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यलय से विशेष दूत के द्वारा निश्चित रूप से दिनांक 24.02.2024 से 27.02.2024 तक प्राप्त कर ले। छात्र/छात्राओं को प्रायोगिक परीक्षा हेतु उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था संबंधित विद्यालयों द्वारा की जायेगी।

(3) इन्टरमीडिएट विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के लिए प्रायोगिक परीक्षा की तिथि 28.02.2024 में 11.03.2024 तक दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी। परिषद से प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित सामग्री प्राप्त करने की तिथि 24.02.2024 से 27.02.2024 रहेगी।

(4) माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा, 2024 के लिए प्रायोगिक एवं आंतरिक मूल्यांकन के अंकों का संधारण विद्यालय/महाविद्यालम परिषद् के वेबसाइट www.jac jharkhand gov.in/jac के माध्यम से ऑनलाइन करेंगे। इस हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश परिषद के वेबसाईट पर उपलब्ध है।

प्रायोगिक परीक्षा एवं आन्तरिक मूल्यांकन के अंकों का संधारण हेतु निर्धारित कार्यक्रम •

माध्यमिक परीक्षा के लिए दिनांक 29.02.2024 से 12.03.2024 तक।

• इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए दिनांक 29.02.2024 को 12.03.2024 तक।

सभी विद्यालय/महाविद्यालय प्रधान से अनुरोध है कि उपर्युक्त कार्यक्रम के अनुसार वेबसाईट पर दिए गए दिशा-निर्देश के आलोक में संबंधित छात्र-छात्राओं के प्रायोगिक एवं आंतरिक मूल्यांकन के विषयवार अंको का ऑनलाइन संधारण करना सुनिश्चित किया जाय।

संधारित किये गये Consolidated list की एक प्रति विद्यालय प्रधान अपने पास सुरक्षित स्खेंगे एवं एक प्रति जिला शिक्षा पद‌ाधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे। ऑनलाइन प्रविष्टि में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए विद्यालय/महाविद्यालय प्रधान जिम्मेवार होंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी उशा Consolidated list की प्रति परिषद् कम्यलयको आवश्यक रूम से हस्तगत कराने का कष्ट करेंगे।

नोट:- (1) डाक/कुरियर द्वारा प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित भेजा गया कोई भी प्रपत्र या कागजात स्वीकार नहीं किया जाएगा।

(2) यदि परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित होगे तो उन्हें इस अवधि के उपरान्त किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु को भी अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा एवं उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा।

(3) प्रायोगिक परीक्षा एवं आन्तरिक मूल्यांकन के अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि ससमय किया जाना आवश्यक होगा। निर्धारित अवधि के पश्चात् किसी भी अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जायेगा और न ही ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त अंकों की स्वीकृति दी जायेगी। ऑनलाइन अंकों की प्रविष्टि नहीं किए जाने के कारण संबंधित छात्राओं का परीक्षाफल प्रभावित होगा, जिसकी सारी जिम्मेवारी विद्यालय/महाविद्यालय प्रधान की होगी।

बड़ी खबर : स्नातक के छात्रों को चौथे सेमेस्टर के बाद इंटर्नशिप करना अब अनिवार्य,रोजगार में भी होगा सहायक

बड़ी खबर : कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा, 2024 को जैक सचिव ने जारी किया ये निर्देश

x

Leave a Comment