सरकारी कर्मचारियों को CM हेमन्त का तोहफा, छठ से पहले खोला खजाना,सुनकर हो जाएंगे गदगद
झारखंड की हेमन्त सरकार इन दिनों फुल फॉर्म में है। सरकारी कर्मचारियों के लिए हेमन्त सरकार ने पूरा खजाना खोल दिया है। सीएम ने छठ से पहले ही नवम्बर माह का सैलरी देने की घोषणा की ।
इस सम्बंध में झारखंड सरकार वित्त विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि छठ पूजा को मदनजर झारखण्ड कोषागार संहिता 2016 के नियम 139 में निहित प्रावधान के आलोक में राज्य सरकार के द्वारा निर्णय लिया गया है कि झारखण्ड सरकार, राज्यपाल सचिवालय, झारखण्ड उच्च न्यायालय तथा विधान सभा सचिवालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को माह नवम्बर 2023 के मासिक वेतन का भुगतान दिनांक 17.11.2023 से किया जाए। जिसके बाद आज से वेतन भी जाना शुरू हो गया ।
इस फैसले के तहत सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को इस माह यानी की नवंबर का वेतन 17 नवंबर से देने का फैसला लिया गया है। इसका सीधा लाभ राज्य में सभी वर्ग के सरकारी कर्मियों व शिक्षकों को मिलेगा।
राज्य सरकार ने अंतिम तारीख नहीं, बल्कि छठ से पहले ही वेतन भुगतान करने की हरी झंडी दी है। वित्त विभाग झारखंड के विशेष सचिव दीप्ति जय राज ने इस आदेश को लेकर पत्र जारी की है । इस आदेश के तहत राज्य के सरकारी कर्मचारियों को नवंबर महीने के वेतन के लिए महीने के अंत यानी 30 तारीख का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। महापर्व छठ को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस बार अपने कर्मचारियों को 13 दिन पहले ही वेतन देने की घोषणा कर दी है।
वहीं जैसे ही सरकारी सेवकों को पता चला है कि सरकार छठ से पहले ही वेतन दे रही है, तो कर्मियों के चेहरे खिल गए हैं। कर्मियों के चेहरे की चमक अचानक बढ़ गई। अब वे छठ पर्व में होने वाले खर्च के टेंशन से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं।