झारखंड चौकीदार भर्ती : पलामू जिले में चौकीदार भर्ती के लिए इम्पोटेंट नोटिस जारी

झारखंड चौकीदार भर्ती : पलामू जिले में चौकीदार भर्ती के लिए इम्पोटेंट नोटिस जारी

Join Us On

झारखंड चौकीदार भर्ती : पलामू जिले में चौकीदार भर्ती के लिए इम्पोटेंट नोटिस जारी

झारखंड चौकीदार भर्ती : पलामू जिले में चौकीदार भर्ती के लिए इम्पोटेंट नोटिस जारी

झारखंड चौकीदार भर्ती : कार्यालय सह जिला दण्डाधिकारी, पलामू (जिला समादेष्टा का कार्यालय झारखंड गृह रक्षा वाहिनी पलामू द्वारा महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है ।

जिसमें कहा गया है कि पलामू जिला अन्तर्गत गृह रक्षक के रूप में नवनामांकन हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से विज्ञापन सं-01/2023 के तहत ऑन-लाईन आवेदन पत्र प्राप्त किये गये थे। सफलता पूर्वक समर्पित आवेदन आलोक में आवेदकों का प्रखण्डवार शारीरिक जाँच परीक्षा / हिन्दी लेखन दक्षता परीक्षा/ तकनीकि परीक्षा पुलिस केन्द्र, पलामू अवस्थित स्टेडियम में लिये जाने हेतु तिथि निर्धारित की गई हैं,

प्रखण्ड वार सूची नीचे देखें जो इस प्रकार है

झारखंड चौकीदार भर्ती : पलामू जिले में चौकीदार भर्ती के लिए इम्पोटेंट नोटिस जारी

नोट : अभ्यर्थी को फोटोयुक्त ऑन-लाईन पावती लाना अनिवार्य है। बिना पावती के अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल नहीं किया जायेगा।

वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने अब तक अपना पावती Download (डाउनलोड) नहीं किया है, वे https://recruitment.jharkhand.gov.in/ वेबसाईट पर जाकर अपना पावती डाउनलोड कर सकते है।

पावती डाउनलोड के लिए यहां से पर क्लिक करें

पावती डाउनलोड करने में तकनीकी समस्या होने पर NIC Palamu से सहायता ली जा सकती है।

अभ्यर्थी को पावती के अलावे अपने साथ कोई भी अन्य सामग्री यथा इलेक्ट्रोनिक गैजट, मोबाईल: आदि मैदान के अन्दर ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

बड़ी खबर : झारखंड सरकार ने 2024 की छुट्टी लिस्ट की जारी की अधिसूचना,2024 में छुट्टियों का गजब संयोग

x

Leave a Comment