झारखंड चौकीदार भर्ती : पलामू जिले में चौकीदार भर्ती के लिए इम्पोटेंट नोटिस जारी
झारखंड चौकीदार भर्ती : कार्यालय सह जिला दण्डाधिकारी, पलामू (जिला समादेष्टा का कार्यालय झारखंड गृह रक्षा वाहिनी पलामू द्वारा महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है ।
जिसमें कहा गया है कि पलामू जिला अन्तर्गत गृह रक्षक के रूप में नवनामांकन हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से विज्ञापन सं-01/2023 के तहत ऑन-लाईन आवेदन पत्र प्राप्त किये गये थे। सफलता पूर्वक समर्पित आवेदन आलोक में आवेदकों का प्रखण्डवार शारीरिक जाँच परीक्षा / हिन्दी लेखन दक्षता परीक्षा/ तकनीकि परीक्षा पुलिस केन्द्र, पलामू अवस्थित स्टेडियम में लिये जाने हेतु तिथि निर्धारित की गई हैं,
प्रखण्ड वार सूची नीचे देखें जो इस प्रकार है