हेलो मैं चौपारण का थाना प्रभारी बोल रहा हूँ , एक बच्चे का एक्सीडेंट …. पैसे भेजो, व्यवसायी को आया फोन , जाने पूरा मामला

हेलो मैं चौपारण का थाना प्रभारी बोल रहा हूँ , एक बच्चे का एक्सीडेंट .... पैसे भेजो, व्यवसायी को आया फोन , जाने पूरा मामला

Join Us On

हेलो मैं चौपारण का थाना प्रभारी बोल रहा हूँ , एक बच्चे का एक्सीडेंट …. पैसे भेजो, व्यवसायी को आया फोन , जाने पूरा मामला

हेलो मैं चौपारण का थाना प्रभारी बोल रहा हूँ , एक बच्चे का एक्सीडेंट .... पैसे भेजो, व्यवसायी को आया फोन , जाने पूरा मामला

चौपारण : हेलो कौन , हेलो मैं थाना प्रभारी चौपारण बोल रहा हूँ , एक बच्चे का एक्सीडेंट हो गया है , जल्दी पैसे भेजो । यह फ़्रॉड का नया मामला चौपारण का है।
जहां प्रखण्ड के ताजपुर के एक ब्यवसाई के पास अबसे एक घण्टा पूर्व एक नम्बर से फोन आता है और फ़्रॉड करने की कोशिश की जाती है। पर ब्यवसाई ने सतर्कता बरती और ठगी का शिकार होते होते बच गए।

ये है पूरा मामला

इस सम्बंध में प्रखण्ड के ताजपुर के विहिप के सक्रिय कार्यकर्ता और एक ब्यवसाई शेखर गुप्ता ने बताया कि लगभग देर शाम मेरे घर के मोबइल पर एक कॉल आता है । कॉल उठाने पर उधर से बोला जाता है कि मैं चौपारण का थाना प्रभारी बोल रहा हूँ। एक बच्चे का एक्सीडेंट हो गया है। जल्दी इस नम्बर पर पैसे भेजो। पैसे वापस कर देंगे। यह सुनकर कुछ समय के लिए मै सोच में पड़ गया। फिर उससे नाम पूछने पर अपना नाम चौपारण थाना प्रभारी सुनील सिंह बताया पर उसका नाम ट्रूकॉलर में अजय महतो आ रहा था।

जिससे कुछ असमंजस हुआ तब उसने बोला कि विश्वास नहीं हो रहा है क्या। छोटा बाबू से बात करा दें , विडियो कॉल करें क्या तब तो विश्वास होगा। जल्दी पैसा भेजो वापस कर देंगे।

उसके बाद मेरे द्वारा कॉल को होल्ड कर चौपारण थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर सर के नम्बर में फोन कर इसकी जानकारी दी और उनको वह नम्बर भी दिए। जिसके बाद से उक्क्त नम्बर में बिजी बिजी आ रहा है।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी शम्भूनन्द ईश्वर ने कहा कि इस तरह के फ़्रॉड कॉल आने पर थोड़ा सावधानी बरतें और तुरन्त इसकी सूचना प्रशासन को दें। किसी भी अनजान नम्बर या अनजान ब्यक्ति के बातों में विश्वास नहीं करें।

23वें झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस को लेकर झारखण्ड तैयार : 18 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगा ऑफर लेटर

बड़ी खबर : झारखंड सरकार ने 2024 की छुट्टी लिस्ट की जारी की अधिसूचना,2024 में छुट्टियों का गजब संयोग

x

Leave a Comment