पुलिस जवान पर महिला ने लगाई मारपीट व मंगलसूत्र छिनने का आरोप, थाना प्रभारी ने लिया क्विक एक्शन

पुलिस जवान पर महिला ने लगाई मारपीट व मंगलसूत्र छिनने का आरोप, थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने लिया क्विक एक्शन

Join Us On

पुलिस जवान पर महिला ने लगाई मारपीट व मंगलसूत्र छिनने का आरोप, थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने लिया क्विक एक्शन

पुलिस जवान पर महिला ने लगाई मारपीट व मंगलसूत्र छिनने का आरोप, थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने लिया क्विक एक्शन

बड़कागांव : प्रखंड के हरली गांव से एक मामला प्रकाश में आया है महिला अनीता देवी ने अपने ही गांव के रांची में कार्यरत पुलिस जवान चन्द्र पासवान के खिलाफ मारपीट करने,धमकी देने व मंगलसुत्र छीनने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

सुत्रों के अनुसार घटना दिपावली के दिन घर में सजाने वाला सिरिज लाईट खरीदने को लेकर बढ़े विवाद से शुरू हुआ और मारपीट तक पहुंच गया ।

वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में केस संख्या 345/23 आईपीसी की धारा 341,323, 379,354,504,506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और इसपर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

वहीं हरली निवासी रांची में कार्यरत पुलिस जवान चन्द्र पासवान ने कहा कि हम गांव में रहते नहीं है पर्व त्योहार में आते हैं और सभी गांव समाज के रिश्ते नाते में कुछ न कुछ लगते हैं और अपने लोगों को धमकी देने जैसी कोई बात नहीं है वहीं वो गांव के नाते बहु लगती और बहु बेटी समान ही होती है। लगाया गया आरोप निराधार है।

बड़ी खबर : झारखंड सरकार ने 2024 की छुट्टी लिस्ट की जारी की अधिसूचना,2024 में छुट्टियों का गजब संयोग

PM MODI के झारखंड दौरा में बड़ा बदलाव,सुरक्षा को लेकर और होंगे कड़े इंतेजाम

x

Leave a Comment