चौपारण में बिक गया 30 लाख के पटाखे, लोगों ने जमकर फोड़ी आतिशबाजी
चौपारण : दीपावली के मौके पर प्रखण्ड में लगभग 30 लाख से ऊपर के पटाखे बिकने का अनुमान है। लोगों ने दीपवाली के दिन लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। देर शाम तक प्रखण्ड के सैकड़ो दुकानों में पटाखे की बिक्री होती रही। दीपावली के दिन देर शाम तक लोगों ने पटाखे फोड़े। जो देर रात तक पटाखा फोड़ने का क्रम जारी रहा। प्रखण्ड के दर्जनों ऐसे दुकानदार हैं जिन्होने ने लाखों में पटाखों की बिक्री की। दुकानदारों ने बताई। इसी तरह से प्रखण्ड के पांडेयबारा, सिंघरावा, महराजगंज , बसरिया ,रामपुर , बारा चौक, दैहर,दनुवा सहित अन्य चौक चौराहों पर स्तिथ दुकानों में भी पटाखों की अच्छी सेलिंग हुई।
कौन से पटाखे ज्यादा किए गए पसंद
प्रखण्ड में पटाखे की बिक्री कर रहे एक दुकानदार ने बताया कि दीपावली पर पटाखों के शौकीनो ने जमकर पटाखे की खरीदारी की।
लोगों ने आसमानी आतिशबाजी के साथ फुलझड़ी , अनार , स्काई लालटेन, स्काई शॉट को अधिक खरीदा। दुकानों में सुबह में भीड़ कम रही पर दोपहर होते ही ग्राहक पहुंचने लगे। जहां बच्चों से लेकर बड़े पहुंचे। कई महिलाएं भी बच्चों को आतिशबाजी दिलाने पहुंची। बच्चों में महताब, अनार, फुलझड़ी और चरखी का क्रेज दिखा। आसमानी और स्काई शॉट वाले पटाखे लोगों की पसंद रहा।
दीपावली की सुबह छाया धुंध
पटाखे के बारूद से निकले धुँवा से प्रदूषण का स्तर बढ़ने का असर भी दीपावली के अहले सुबह देखने को मिल रहा है। दीपावली के अहले सुबह का मौसम में चारो तरफ धुंध छाया हुआ है।