टेट पास पारा शिक्षको ने जेएमएम महासचिव को दिया अल्टीमेटम , अब आगे क्या होगा ?

टेट पास पारा शिक्षको ने जेएमएम महासचिव को दिया अल्टीमेटम , अब आगे क्या होगा ?

Join Us On

टेट पास पारा शिक्षको ने जेएमएम महासचिव को दिया अल्टीमेटम , अब आगे क्या होगा ?

टेट पास पारा शिक्षको ने जेएमएम महासचिव को दिया अल्टीमेटम , अब आगे क्या होगा ?

टेट पास पारा शिक्षकों ने शनिवार को जेएमएम कार्यालय का घेराव कर जमकर भड़ास निकाली। टेट पास शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक बनने की आहर्ता रखने के बाद भी हमलोगों को वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। वहीं अल्पसंख्यक स्कूलों में बिना शिक्षक पात्रता पास के ही उन्हें वेतनमान व बहाली की जा रही है।

विभिन्न जिलों से आए पारा शिक्षको के घेराव कार्यक्रम के दौरान इनके एक प्रतिनिधि मण्डल को जेएमएम के महासचिव विनोद पांडेय ने वार्ता के लिए बुलाया। वार्ता के बाद बाहर निकले प्रतिनिधिमंडल के मिथिलेश उपाध्याय ने कहा कि महासचिव ने कहा है कि हम आपकी मांग को समझ रहे हैं।

आपकी मांग को लेकर दो बार सरकार स्तर पर बातचीत भी की हैवअभी त्योहारों का समय चल रहा है। हमारा प्रयास होगा कि आपकी कमिटी की वार्ता सरकार से जल्द कराई जाए। इसके जवाब में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अगर हमारी बात सरकार तक नहीं रखी गई तो 15 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के दिन जोरदार विरोध होगा।

बतादें कि टेट पास पारा शिक्षक पिछले 80 दिनों से राजभवन के बाहर डटे हैं। बारी बारी से राज्य के सभी जिले के पारा शिक्षक आंदोलन में शामिल हो रहे हैं।

क्या कहना है टेट पास पारा शिक्षकों को

टेट पास सहायक शिक्षकों का कहना है कि वर्तमान सरकार ने 2019 में जो वादा पारा शिक्षकों के साथ किया था वह पूरा अभी तक नही हुआ। सरकार ने पारा शिक्षकों को सहायक अध्यापक तो बना दिया पर सुविधाएं सहायक शिक्षक वाली नहीं दी। उनका कहना है कि राज्य में टेट पास 14 हजार 42 पारा शिक्षक (सहायक शिक्षक) हैं।

राज्य सरकार ने टेट पास पारा शिक्षकों को सहायक अध्यापक का दर्जा तो दिया लेकिन वेतनमान नहीं दिया। जबकि टेट पास पारा शिक्षक, सहायक शिक्षक बनने के सभी आहर्ता को पूरा करते हैं।

आगे क्या है रणनीति

बतादें आज के आंदोलन के बाद शिक्षक रूकने वाले नहीं दिख रहे हैं। इन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा। अब राज्य भर के टेट परीक्षा पास सहायक शिक्षक काफी उग्र हो चुके हैं। झारखंड राज्य की स्थापना दिवस के मौके पर रांची में बड़ा आंदोलन करने की योजना बना रहे हैं, जिसकी घोषणा बाद में किया जाएगा।

बड़ी खबर : झारखंड स्थापना दिवस में मिलने वाला है कई तोहफा, सीएम ने उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश,शिविर में आने वाले सभी को मिलेगा एक एक पौधा भी

x

Leave a Comment