दसवीं पास के लिए सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर भर्ती का सुनहरा मौका, सैलरी 23500 तक

दसवीं पास के लिए सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर भर्ती का सुनहरा मौका, सैलरी 23500 तक

Join Us On

दसवीं पास के लिए सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर भर्ती का सुनहरा मौका, सैलरी 23500 तक

दसवीं पास के लिए सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर भर्ती का सुनहरा मौका, सैलरी 23500 तक

झारखण्ड सरकार, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग जिला नियोजनालय – सह मॉडल कैरियर सेंटर, पलामू में भर्ती कैम्प सूचना जारी की है।जिसमे सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती होगी।

जिला नियोजन (रोजगार) कार्यालय, पलामू के द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर सुगमता से प्रदान करने हेतु दिनांक 11/11/2023 दिन शनिवार को जिला नियोजनालय परिसर, डालटनगंज में 11:00 बजे (पूर्वा) से 3:00 बजे (अप0) तक एकदिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निम्न नियोजक के द्वारा भर्ती लिया जाएगा।

Company Name : SIS Ltd.Gahwa

Name of the Post :

Security Guard : Male : 100 पद

Qualification : 10th
Age : 21 – 37
Monthly CTC : 13,500/- to 19,500/

Security Supervisor : Male : 25 पद
Qualification : 12th
Age : 21-36,
Monthly CTC : 16,500/- to 23,500/

Place of Work : All India

भर्ती कैम्प में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक का झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना आवश्यक है। आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधारकार्ड, 2 पासपोर्ट साईज का फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अपना बायोडाटा एवं स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र (न्यूनतम अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत) | साथ भर्ती कैम्प में भाग लें सकते हैं।

इस रिक्तियों के विरुद्ध मर्ती कैम्प के लिए सीचे नियोजक उत्तरदायी है। नियोजनालय एवं विभाग मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करती है। भर्ती कैम्प में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं है। कैम्प में Covid SOP का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।

नोट :- रिक्ति संबंधित विशेष जानकारी हेतु जिला नियोजन कार्यालय, पलामू से सम्पर्क कर सकते हैं।

दसवीं पास

बड़ी खबर : JSSC ने इस परीक्षा के लिए जारी की नोटिफिकेशन, राँची के विभिन्न केंद्रों में होगी परीक्षा, श्रुतलेखक की सुविधा चाहिए तो करना होगा ये काम

x

Leave a Comment