जिला स्तर पर सृजित पदों पर यहां होगी भर्ती, 40 हजार मिलेगी मासिक मानदेय
कार्यपालक अभियंता, -सह- सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता समिति, सिमडेगा द्वारा संविदा पर नियुक्ति संबंधित सूचना जारी की गई है।
जिसमें कहा गया है कि जिला जल एवं स्वच्छता समिति, सिमडेगा, अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही है केन्द्र सम्पोषित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), फेज 2 के तहत जिला स्तर पर सृजित पदों के विरूद्ध संविदा आधारित 01 पद रिक्त रहने के कारण नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है।
जिसकी विवरणी निम्नवत है-
भारत मिशन (ग्रामीण)
पद का नाम : District SBM-cum- SLWM Coordinator :
कुल संख्या : 01
अनिवार्य योग्यता :सरकारी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय / संस्थान से MBA/Post Graduate Degree/Diploma in Rural Development/M SW or any other related subjects with minimum 55% marks. Skilled at preparing/ compiling reports, fluency in English and Hindi and understanding of local language will be an advantage.
कार्य अनुभव : भारत सरकार / राज्य सरकार UN
agencies अधीन Water
and Sanitation से संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन वर्षो का कार्यानुभव तथा संबंधित क्षेत्र में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत कार्यरत कर्मियों को प्रति वर्ष के दर से अधिकतम 5 वर्षों के लिए प्रति वर्ष 2% अतिरिक्त कार्यानुभव हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।
मसिक मानदेय : 40000/- (चालीस हजार रूपये प्रतिमाह)
आवेदन प्राप्ति की तिथि :
इच्छुक उम्मीदवार का आवदेन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण रूपेण भरा हुआ, वांछित शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र एवं आवासीय प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति के साथ email ID –[email protected] पर केवल PDF File में अंतिम तिथि 14.11.2023 के समय अपराहन् 05:00 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे तथा निबंधित डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से भी दिनांक- 14.11.2023 तक कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, सिमडेगा में कार्यालय अवधि में भेजा जा सकता है। निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के बाद प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
टिप्पणी :- लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में भाग लेने हेतु कोई यात्रा भत्ता / दैनिक भत्ता देय नहीं होगा। चयन समिति को किसी भी उम्मीदवार की पात्रता को स्वीकार एवं निरस्त करने का अधिकार सुरक्षित है।