श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय लोहरदगा में रोजगार मेला संबंधी सूचना
झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय लोहरदगा में दिनांक 11.11.2023 को “कार्यालय” जिला नियोजनालय लोहरदगा परिसर में रोजगार मेला का आयोजन होने वाला है। , जिसमें निजी क्षेत्र के कई प्रतिष्ठानों में युवाओं की भर्तियां होगी।