श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय लोहरदगा में रोजगार मेला संबंधी सूचना

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय लोहरदगा में रोजगार मेला संबंधी सूचना

Join Us On

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय लोहरदगा में रोजगार मेला संबंधी सूचना

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय लोहरदगा में रोजगार मेला संबंधी सूचना

झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय लोहरदगा में दिनांक 11.11.2023 को “कार्यालय” जिला नियोजनालय लोहरदगा परिसर में रोजगार मेला का आयोजन होने वाला है। , जिसमें निजी क्षेत्र के कई प्रतिष्ठानों में युवाओं की भर्तियां होगी।

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, जिला नियोजनालय लोहरदगा में रोजगार मेला संबंधी सूचना

योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व से निबंधित नहीं है वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा http://www.rojgar.jharkhand.gov.in/ http://www.ncs.gov.in पर निबधन कराकर प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी एक छाया प्रति तथा अपना बायोडाटा 02 (दो) कॉपी फोटो 4 के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं।

साक्षात्कार सुबह 10:30 बजे से होगी जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है उनको पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं है।

नियोजक निजी क्षेत्र के है अंत साक्षात्कार रिक्ति एवं सेवा शर्तों के लिए वे उत्तरदायी है। नियोजनालय मात्र सुविधा प्रदाता है।

अन्य बड़ी खबर :

VBU : चार वर्षीय स्नातक सेमेस्टर- I (2023-2027) में एडमिशन लेने का अंतिम मौका

स्नातक के साथ डीएलएड या बीएड हैं तो आपके लिए PGT और TGT शिक्षक नियुक्ति का अच्छा मौका

झारखंड जगुआर के पुलिसकर्मियों को 7वें पीआरसी के अनुरूप विशेष सुविधा /भत्ता देने

बड़ी खबर :श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग का आयोजन, रोजगार मेले में 89 चयनित

x

Leave a Comment