वेतनमान के लिए टेट पास 11 को घेरने वाले थे सीएम आवास,लगा झटका, अब झामुमो कार्यालय तक देंगे धरना

झारखंड के 62 हजार पारा शिक्षकों के खाते में इसी हफ्ते आएगा मानदेय,

Join Us On

वेतनमान के लिए टेट पास 11 को घेरने वाले थे सीएम आवास,लगा झटका, अब झामुमो कार्यालय तक देंगे धरना

वेतनमान के लिए टेट पास 11 को घेरने वाले थे सीएम आवास,लगा झटका, अब झामुमो कार्यालय तक देंगे धरना

वेतनमान के लिए टेट पास पारा शिक्षक 11 नवम्बर को सीएम आवास घेरने वाले थे पर अनुमति नहीं मिली ।
बतादें कि प्रदेश कमेटी के सभी सदस्यों के हुई कॉन्फ्रेंस वार्ता में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 11/11/2023 को माननीय मुख्यमंत्री आवास घेराव या JMM केंद्रीय कार्यालय रांची का घेराव किया जाएगा।

दोनों प्रस्ताव को लेकर अनुमंडल कार्यालय रांची के पास परमिशन लेने संघ के कुछ सदस्य गए थे। पर मुख्यमंत्री जी के आवास घेराव का परमिशन नही मिला। लोगों ने दूसरा प्रस्ताव झामुमो केंद्रीय कार्यालय गुहार न्याय यात्रा सह एक दिवसीय धरना का प्रस्ताव अनुमंडल अधिकारी के पास रखा जिसमें स्वीकृति मिली।

न्याय यात्रा में 24 जिला के टेट पास पारा शिक्षक शामिल होंगे। सभी 24 जिलों के टेट पास साथीयों को भारी संख्या में रांची के धरती पर दिनांक 11/11/2023 को JMM केंद्रीय कार्यालय रांची पहुंचने को कहा गया है।

इसके लिए 24 जिलों के जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी, संकुल कमेटी को भारी से भारी संख्या में रांची की धरती पर पहुंचकर JMM कार्यालय को जाम कर देने का निर्देश दिया गया है। ताकि सरकार को मैसेज जाए कि अगर टेट पास सहायक अध्यापकों को वेतनमान नहीं देते हैं तो झामुमो नेताओ को घर से निकलना मुश्किल कर देंगे।

यह बात संघ के मिथिलेश उपाध्याय ,झरी लाल महतो, संजय मेहता, प्रमोद कुमार, मोहन मंडल, दशरथ ठाकुर, सीमांत घोषाल, मीना कुमारी, मनोज शर्मा, मजहर आलम, सज्जाद अंसारी, नफीस अख्तर, मुख्तार अंसारी, मिथिलेश कुमार यादव, महेश मेहता, रविशंकर ठाकुर, धर्मेंद्र पाल, बिपुल दुबे, सरफराज अनवर, रजनी कान्त पांडे, धर्मेंद्र पाल ने कहा।

बड़ी खबर : वर्ष 2024 में 33 सरकारी छुट्टी, झारखंड कैबिनेट बैठक में मिली स्वीकृति

x

Leave a Comment