मैट्रिक पास हो या फेल यहां मिलेगी सीधी नौकरी,ढूंढ रही है दर्जनों कम्पनियां, 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

दसवीं पास हैं तो झारखंड सरकार के इस विभाग ने 25 हजार तक नौकरी के लिए निकाला वेकैंसी

Join Us On

मैट्रिक पास हो या फेल यहां मिलेगी सीधी नौकरी,ढूंढ रही है दर्जनों कम्पनियां, 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

मैट्रिक पास हो या फेल यहां मिलेगी सीधी नौकरी,ढूंढ रही है दर्जनों कम्पनियां, 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

मैट्रिक पास हो या फेल यहां सीधी नौकरी मिलेगी। दर्जनों कम्पनियां कैम्प लगाकर युवाओं को नौकरी बांटने का कार्य कर रही है। 1 हजार से अधिक पदों पर भर्तीया इन कंपनियों में होगी। जिसमें पांचवी पास हैं तो उन्हें भी सीधी भर्ती मिलेगी। इसे लेकर 9 नवम्बर को हज़ारीबाग़ जिले में बड़ी भर्ती कैम्प का आयोजन हो रहा है।

झारखण्ड सरकार, श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय, हजारीबाग के द्वारा भर्ती कैम्प से संबंधित सूचना जारी की गई है

अवर प्रादेशिक नियाजनालय, हजारीबाग द्वारा दिनांक 09.11.2023 को एक दिवसीय मिनी रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती कैम्प में निम्नलिखित निजी क्षेत्र के Career Aadhya hr, Solution, TK Construction Services Pvt. Ltd, Jamshedpur, Aam Foundation freedom employability Academy and Raxa Security Service Ltd | उपस्थित रहकर एक हजार से अधिक पदों पर सीधी बहाली लेंगे।

नीचे पूरी डिटेल देखें

मैट्रिक पास हो या फेल यहां मिलेगी सीधी नौकरी,ढूंढ रही है दर्जनों कम्पनियां, 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

योग्य एवं इच्छुक आवेदक जो पूर्व से निबंधित नहीं है। वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा http://www.jharkhandrojgar.nic.in पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त मिनी
रोजगार मेला में नियोजक / नियोजन के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों (एक छायाप्रति के साथ), निबंधन कार्ड एवं बायोडाट (02 प्रतियों में) एवं आवासीय प्रमाण पत्र के साथ
साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो साक्षात्कार सुबह 10:30 से संध्या 04:00 बजे तक होगा।

रिक्तिया निजी क्षेत्र की है। अतः चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का कोई हस्तक्षेप नही होगा साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा मत्ता देय नहीं होगा।

नोट : भर्ती कैम्प स्थल : अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर, आई० टी० आई०] कैम्पस हजारीबाग।

बड़ी खबर : वर्ष 2024 में 33 सरकारी छुट्टी, झारखंड कैबिनेट बैठक में मिली स्वीकृति

x

Leave a Comment