शिक्षकों के ट्रांसफर पोर्टल में सरप्लस शिक्षकों की लिस्ट में गड़बड़ी, पारा शिक्षक शामिल ही नहीं
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा शिक्षकों तबादला के लिए ट्रांसफर पोर्टल में गड़बड़ी की बात सामने आ रही है। ट्रांसफर पोर्टल के द्वारा तबादला के लिए सरप्लस शिक्षक, विशेष परिस्थिति एवं असाध्य रोग से ग्रसित पति-पत्नी दोनों सरकारी नौकरी वाले शिक्षकों से अभी आवेदन आमंत्रित की गई थी। सबसे पहले सरप्लस शिक्षकों को चिन्हित किया जाना है।
बताते चलें कि इसके लिए सरप्लस चिन्हित शिक्षकों की सूची राज्य स्तर और जिला स्तर पर निकालकर आपत्ति की मांग की जा चुकी है। काफी संख्या में शिक्षकों ने आपत्ति लिखित एवं ऑनलाइन मोड में जमा किया है। आपत्ति की समीक्षा कर कार्रवाई विभागीय स्तर पर अभी लंबित है।
झारखंड शिक्षक कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष उमेश पांडेय संयुक्त सचिव राजनारायण मिश्रा पांच बिंदुओं पर शिक्षा सचिव के ध्यान आकृष्ट कराया है। कहा है कि रांची जिले में सरप्लस शिक्षक सूची में पारा शिक्षकों को शामिल में नहीं की गई है। सिर्फ सरकारी शिक्षकों को सरप्लस दिखा दिया गया है।
शिक्षकों ने बताया कहाँ है गड़बड़ी
इस्माइलिया बालक मध्य विद्यालय डोरंडा में वर्ग 1 से 5 के कार्यरत सभी 04 सरकारी शिक्षक को सरप्लस मान लिया गया है। वहीं सेवा दे रहे तीन पारा शिक्षकों में से किसी को भी सरप्लस नहीं माना गया है।
इस्माइलिया बालक मध्य विद्यालय डोरंडा में वर्ग छह से आठ में तीन टीजीटी शिक्षक हैं। जिसमें दो साइंस टीचर को यथावत ही छोड़ दिया गया है। जबकि एक मात्र टीजीटी आर्ट्स टीचर को सरप्लस में माना गया है।
राजकीय मध्य विद्यालय हिंदी पहाड़ीटोला बालिका रांची में वर्ग छह से आठ में कुल नामांकन 78 है। जहां दो टीजीटी सरकारी के साथ एक टीजीटी पारा शिक्षक कार्यरत हैं। जिसमें से दो सरकारी शिक्षकों को सरप्लस दिखा दी गई है।