नौकरियों की बौछार : एक साथ एक ही दिन 4 हजार से अधिक पदो पर सीधी बहाली, शिक्षक से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक, सैलरी 30 हजार तक

केंद्र सरकार का दिसंबर तक 10 लाख जॉब का वादा, अबतक सात लाख युवाओ को रोजगार

Join Us On

नौकरियों की बौछार : एक साथ एक ही दिन 4 हजार से अधिक पदो पर सीधी बहाली, शिक्षक से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक, सैलरी 30 हजार तक

नौकरियों की बौछार : एक साथ एक ही दिन 4 हजार से अधिक पदो पर सीधी बहाली, शिक्षक से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक, सैलरी 30 हजार तक

एक साथ एक ही दिन 4 हजार से अधिक पदो पर 16 विभिन्न कंपनियों में सीधी बहाली होने जा रही है। जिसमें प्रोफेसर की भी सीधी बहाली होगी। इसके अलावे विभिन्न कम्पनियों के अन्य पदों पर भर्तियां होगी।

जिला नियोजनालय सह-मॉडल कैरियर सेंटर समडेगा द्वारा परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम, सिमडेगा में दिनांक 08.11.2023 को 11.00 बजे पूर्वाहन से एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगडी रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 16 निजी क्षेत्र के द्वारा भर्तियां की जाएगी।

विस्तृत जानकारी और सैलरी नीचे लिस्ट में देख सकते हैं।

नौकरियों की बौछार : एक साथ एक ही दिन 4 हजार से अधिक पदो पर सीधी बहाली, शिक्षक से लेकर सिक्योरिटी गार्ड तक, सैलरी 30 हजार तक

नोट : मेला में भाग लेने के योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को झारखण्ड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है।

यदि पूर्व में निबंधित न हो तो रोजगार मेला के पूर्व अपना निबंधन अपने स्थानीय नियोजनालय में निश्चित रूप से करा लें. या नियोजनालय के अधिकृत वेबसाइट-

https://rojgar.jharkhand.gov.in पर जाकर स्वयं कर सकते हैं।

रोजगार मेला के दिन निबंधन का कार्य स्थगित रहेगा। साथ ही नियोजक / नियोजक प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्र एवं उसकी छायाप्रति तथा बायोसाटा दो कॉपी दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ एवं आधार कार्ड, स्थानीय निवास प्रमाण-पत्र के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित होगे।

रिक्ति निजी क्षेत्र से संबंधित है इसलिए रिक्ति के शर्तों के लिए सीधे नियोजक उत्तरदायी है। विभाग एवं नियोजनालय मात्र सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य किया जा रहा है। मेला में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा मत्ता देय नहीं होगा।

(इच्छुक स्थानीय नियोजक मेला में रिक्ति के साथ भाग लेने हेतु जिला नियोजनालय सिमडेगा में दिनांक 07.11.2023 को समय 5.00 बजे अपराह्न तक कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है )

बड़ी खबर : 11 कंपनियां एक हजार से अधिक युवाओं को देगी सीधे नौकरी, सैलरी 30 हजार तक

3000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, बेरोजगार युवाओं को पहली प्राथमिकता

x

Leave a Comment