टेट ,आकलन प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों के वेतनमान को लेकर बैठक

टेट ,आकलन प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों के वेतनमान को लेकर बैठक

Join Us On

  1. टेट ,आकलन प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों के वेतनमान को लेकर बैठक

टेट ,आकलन प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों के वेतनमान को लेकर बैठक

रांची : झारखण्ड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संंघ राज्य इकाई की बैठक नीलाम्बर- पीताम्बर पार्क मोरहाबादी राँची मे प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक शेेख के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक का संचालन महासचिव विकास कुमार चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधान सचिव सुमन कुमार ने किया। बैठक में कई मुख्य निर्णय लिए गए।

1.समान विचार धारा एवं समान प्रतिनिधित्व के साथ संघ समन्वय का तैयार है ।

2. टेट ,आकलन, प्रशिक्षित सहायक अध्यापकों के वेतनमान सहित अन्य मांगो को लेकर झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संंघ संघर्ष करेगी।

मिली सूचना के मुताबिक राज्य के 62000 पारा शिक्षकों को अब बहुत जल्द वेतनमान का मार्ग प्रसस्त होगा,क्योंकि राज्य के चार संघ का समन्वय हो गया है,जिसमे एक माँग राज्य के सभी -62000 पारा शिक्षकों को योग्यता अनुसार वेतनमान देने में सहमति हुई।

बैठक मे मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक शेेख, संरक्षक सुशील कुमार झा, महासचिव विकास कुमार चौधरी, प्रधान सचिव सुमन कुमारधन सिंह, राज्य उपाध्यक्ष अभिराम मुर्मू, साहिबगंज जिला अध्यक्ष अशोक शाह, दुमका जिला से दुर्गा चरण पाल, युधिर मंडल , बोकारो से दिलशाद अहमद,पिंकी सिंह, गोड्डा से मोहम्मद नसीमुद्दीन, धनबाद से चंदन मोदक, निलामबर रजवार, गुड्डू चौधरी, विरेन्द्र शर्मा, मोतीलाल महतो,परितोष महतो ,गिरीडीह से दिलचंद महतो, जमालुद्दीन अंसारी, चतरा से अभय सिंह ,कुमुद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

बड़ी खबर : झारखंड के कई जिलों में बारिश को लेकर मौसन विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

x

Leave a Comment