स्नातक के साथ डीएलएड या बीएड हैं तो आपके लिए PGT और TGT शिक्षक नियुक्ति का अच्छा मौका
स्नातक के साथ डीएलएड या बीएड हैं और शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। झारखंड में विद्या विकास समिति द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों में विभिन्न पदों पर शिक्षकों की भर्ती निकली है।
यह शिक्षक भर्ती विद्या विकास समिति, झारखण्ड / वनांचल शिक्षा समिति (विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली से संबद्ध ) , राँची द्वारा निकाली गई है।
झारखण्ड प्रांत के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के लिए आचार्य की होगी भर्ती
PRT : अंग्रेजी ,विज्ञान, संगणक
TGT : हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, रसायन, भौतिकी।
PGT : अंग्रेजी, गणित, रसायन, अर्थशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, लेखा शास्त्र । इसके अलावे संगीत आचार्य तथा कार्यालय प्रमुख .
आवेदक की आयु : 30/11/2023 को 45 वर्ष से अधिक एवं 21 वर्ष से कम न हो।
न्यूनतम योग्यता – PRT के लिए संबंधित विषय में स्नातक के साथ डीएलएड, संगणक में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से BCA या समकक्ष।
TGT संबंधित विषय में स्नातक एवं बीएड
PGT संबंधित विषय में स्नातकोत्तर के साथ बीएड, शारीरिक शिक्षा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमपीएड संगीत में स्नातक के साथ प्रभाकर या समकक्ष (वादक को वरियता) कार्यालय प्रमुख के लिए वाणिज्य स्नातक के साथ Rally तथा MS Office का ज्ञान अनिवाय (हिन्दी एवं अंग्रेजी टाइपिंग जानने वाले को वरीयता) है।
सफल उम्मीदवारो को झारखंड में आवश्यकतानुसार कहीं भी नियोजन
लिखित परीक्षा 24/12/2023 दिन रविवार को झारखण्ड के अंतर्गत निर्धारित केन्द्रों पर होगी (उच्चतर योग्यताधारी को वरीयता दी जाएगी।) झारखण्ड में कहीं भी जाने के इच्छुक अभ्यर्थी ही आवेदन करें।
E-mail: [email protected], Web: www.vvsjharkhand.org.in शुक्ला कॉलोनी, हिनू, पत्रा – डोरंडा, रांची-834002, दूरभाष: 0651-3512271
ऑफिस समय : (11 AM to 5 PM)