3000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, बेरोजगार युवाओं को पहली प्राथमिकता

3000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, बेरोजगार युवाओं को पहली प्राथमिकता

Join Us On

3000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, बेरोजगार युवाओं को पहली प्राथमिकता

3000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, बेरोजगार युवाओं को पहली प्राथमिकता

झारखण्ड सरकार श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने भर्ती को लेकर विज्ञापन प्रकाशित की है।

यह विज्ञापन जिला नियोजनालय – सह – मॉडल कैरियर सेन्टर गुमला की ओर से राष्ट्रीय कैरियर सेवा के तहत आगामी 07 नवम्बर 2023 को भर्ती कैम्प का आयोजन होगा। जिसमें बेरोजगार योग्य युवाओं की सीधी भर्ती होगी

भर्ती कैम्प में राज्य के बेरोजगार युवक/युवतियों को प्राथमिकता मिलेगी। इन्हें निजी क्षेत्र में नियोजन का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला नियोजन मॉडल कैरियर सेन्टर गुमला के तत्वाधान में नगर मदन गुमला परिसर में दिनांक 07.11.20123 (मंगलवार) के पूर्वाहन 10:00 बजे से 4.00 बजे तक एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।

स्थान : नगर भवन गुमला परिसर में

इसमें 14 कम्पनियों के विभिन्न पदों पर 3 हज़ार से अधिक बहाली होगी। योग्यता और सैलरी नीचे दिया गया है।

3000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, बेरोजगार युवाओं को पहली प्राथमिकता

नोट- योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो निबंधित नहीं है वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा नजदीकी नियोजनालय पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त भर्ती कैम्प में नियोजक / नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों Residential, Resume (Self Attested), Aadhar Card (Self Attested), Pan Card (Self Attested), Voter Id (Self Attested), Own Bike / Scooty RC (Self Attested), Educational Mark sheet and Certificate, Bank Account Details एवं उसकी एक छायाप्रति तथा बायोडाटा (02 कॉपी) दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं अनिवार्य रूप के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो जो उम्मीदवार पूर्व से निबंधित है, उन्हें पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं।

चूँकी रिक्ति निजी क्षेत्र की है, अतः चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं होगा।

जिला नियोजन पदाधिकारी

बड़ी खबर :वर्ष 2024 में 33 सरकारी छुट्टी, झारखंड कैबिनेट बैठक में मिली स्वीकृति

x

Leave a Comment