बिहार में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 70 हजार शिक्षकों के लिए भारतीय उम्मीदवार कल से भर सकते हैं आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग
ने शिक्षा विभाग, बिहार के अन्तर्गत विद्यालय अध्यापक के कुल 69,706 ( उनहत्तर हजार सात सौ छः) पदों एवं पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत कुल 916 (नौ सौ सोलह ) पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की है। द्वितीय चरण की शिक्षक भर्ती 2 के लिए बीपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी की है। टीआई 1 की प्रक्रिया में अभ्यर्थियो को जो दिक्कतें आई उन्हें ध्यान में रखते हुए शिक्षक भर्ती परीक्षा में कई अहम बदलाव भी की गई है।
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए 5 नवम्बर से खुलेगा पोर्टल
निबंधन एवं भुगतान प्रारम्भ करने की तिथि : 05.11.2023 से 14.11.2023 तक
विलम्ब शुल्क के साथ निबंधन एवं भुगतान की अंतिम तिथि : 17.11.2023
– ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि : 10.11.2023
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि : 25.11.2023 (अविस्तारणीय)
जानिए बीपीएससी टीआई-2 परीक्षा पैटर्न की मुख्य बातें
1- शिक्षक भर्ती परीक्षा पहले दो दिन हो रही जिसे अब एक दिन में ही लिया जाएगा। इससे अभ्यर्थियों को अनावश्यक नाइट हाल्ट (रात्रि विश्राम) नहीं करना होगा।
2- अब प्रश्नपत्र में कुल प्रश्न 50 रहेंगे जिनमें कुल 30 प्रश्न क्वॉलीफाइंग नेचर के होंगे।
3- मेरिट में टाई ब्रेकर होने पर भी कुछ बदलाव की गई है। टीआरई-1 में टाई ब्रेकर में डेट ऑफ बर्थ व अल्फाबेटिकल ऑर्डर पर नाम लिया गया था। पेपर के भाग 3 के प्रदर्शन के आधार पर टाई ब्रेकर का फैसला होगा।
4 . पेपर के भाग 2 एवं भाग 3 को जोड़कर मेरिट लिस्ट के लिए कुल 120 अंक होंगे। यदि इसमें टाई ब्रेकर रिजल्ट आता है कि भाग-3 के अंकों के आधार पर योग्य अभ्यर्थी को चुना जाएगा। यदि भाग 3 में भी टाई ब्रेकर हो जाता है तो भाषा जो क्वॉलीफाइंग नेचर का है, उसमें भी जिसे ज्यादा अंक मिलते हैं उसे क्वालीफाई माना जाएगा।
5- भाषा विषय में भी टाइब्रेकर होगा तो इसके बाद नाम एवं डेट ऑफ बर्थ को वरीयता दी जाएगी।
6- पेपर में भाषा के भाग (30 प्रश्न) में 8 प्रश्न अंग्रेजी भाषा के रहेंगे एवं 22 प्रश्न हिन्दी के रहेंगे। भाषा का भाग कुल 30 अंक का होगा जिसमें 9 अंक क्वॉलीफाइंग माना जाएंगे।
7 . वहीं मेन पेपर भाग-1 व भाग-2 में प्रश्न निर्धारण 40 एवं 80 का रेशियो यानी कुल 120 अंक रहेंगे। इसमें सामान्य अध्ययन 40 अंक व संबंधित विषय के लिए 80 अंक रहेंगे। इस पेपर में कटऑफ सिलेबस टीआरई -1 की तरह ही रहेगा। इसके पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया। पाठ्क्रम में प्रश्न एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से रहेंगे पर परीक्षा का स्टैंडर्ड पाठ्क्रम से ऊपर का रहेगा। यानी स्नातक लेवल के पद के लिए स्नातक लेवल का पाठ्यक्रम एवं पीजी लेवल के पद के लिए पीजी लेवल का पाठ्यक्रम रहेगा।
8 . इस भर्ती में टीआरई -1 की रिक्तियों को भी जोड़ने की कोशिश होगी। इस भर्ती में कक्षा 6 से 8 के लिए 16140 पद एवं कक्षा 9 से 10 के लिए कुल 18877 पद रहेंगे। इसके अलावा उच्च माध्यमिक वर्ग (कक्षा 11 और 12) के लिए 18577 रिक्तियां हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग, पटना ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत निर्देश:-
ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अभ्यर्थी सुनिश्चित कर लें कि:-
> अभ्यर्थी के पास Valid एवं Working E-mail Id तथा Mobile No. मौजूद है। उक्त E-mail Id तथा Mobile No. को अंतिम परीक्षाफल प्रकाशित होने तक सुरक्षित रखेंगे।
*आयोग के Official Website पर प्रदर्शित संबंधित विज्ञापन में अंकित बिन्दुओं का ध्यान पूर्वक अध्ययन कर लिये है एवं विज्ञापन के अनुरूप सभी वाछित प्रमाण पत्र / दस्तावेज मूल रूप से अभ्यर्थी के पास उपलब्ध है।
*संबंधित विज्ञापन के अनुरूप Application Form में Upload किये जाने वाले सभी वांछित प्रमाण पत्र / दस्तावेज की Scanned Copy (.pdf format, अधिकतम 100 KB Size में) अभ्यर्थी के पास उपलब्ध है।
> जिस System (Desktop / Laptop etc.) से आवेदन भर रहे हैं उसमें अच्छी Quality का Webcam उपलब्ध हो साथ ही सुनिश्चित करें कि Photo Capture करते समय Background सफेद / हल्के रंग का हो एवं पर्याप्त रोशनी (Sufficient Light) उपलब्ध हो।
> Upload किये जाने वाले हिन्दी एवं अंग्रेजी हस्ताक्षर का Scanned Image (.jpg/jpeg format, अधिकतम 15KB size] एवं dimension 220*100 pixel में) उपलब्ध है, जो सुरष्ट एवं पठनीय हो।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:
पंजीकरण:-
1. आवेदक सर्वप्रथम बिहार लोक सेवा आयोग के ऑनलाइन आवेदन की वेबसाईट https://onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर “Online Registration” के टैब पर क्लिक करते हुए, जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके सामने
अंकित Apply Online के बटन पर Click करेंगे। Registration पेज पर अभ्यर्थी अपनी संबंधित सूचनाएँ भरेंगे एवं Submit” बटन पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद screen पर User Name एवं Password प्राप्त होगा, जिसे Registered Mobile no. / E-mail Id पर भी देखा जा सकता है।
2. Payment की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद Registered Mobile no./E-mail id पर प्राप्त User Name एवं Password से अभ्यर्थी https://onlinebpsc.bihar.gov.in के Home Page पर Login करेंगे Login करने के उपरांत अभ्यर्थी Dashboard पर उपलब्ध Tab Online Payment’ के Button पर Click करते हुए परीक्षा शुल्क का भुगतान करेंगे।
नोट:- Registration के बाद परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करने के पूर्व अभ्यर्थी सुनिश्चित कर लें कि Registration में प्रविष्ट की गई सारी सूचनाएँ सही है Payment के उपरान्त अभ्यर्थी द्वारा Registration में की गयी प्रविष्टि में Edit करने का कोई प्रावधान नहीं होगा।
3. Payment की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद निर्धारित तिथि से ऑनलाइन आवेदन भरने संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे। Registered Mobile no. E-mail id पर प्राप्त User Name एवं Password से अभ्यर्थी https://onlinebpsc.bihar.gov.in के Home Page पर Login करेंगे। Login करने के उपरांत अभ्यर्थी Application Form के बटन पर क्लिक करते हुए ऑनलाइन आवेदन भरेंगे।
1. आवेदन प्रपत्र में कतिपय (कुछ) बॉक्स पूर्व से भरे होंगे, जिसे अभ्यर्थी द्वारा Registration के समय भरा गया है। ii. संबंधित विज्ञापन के अनुरूप Application Form में निर्धारित स्थान पर सभी वांछित प्रमाण पत्र / दस्तावेज की Scanned Copy (.pdf format, अधिकतम 100 KB size में) Upload करेंगे।
Application Form में निर्धारित स्थान पर अभ्यर्थी Webcam के माध्यम से अपनी सुस्पष्ट Photo Capture कर Upload करने से पूर्व अभ्यर्थी सुनिश्चित कर ले कि वे टोपी / मफलर / रंगीन चश्मा आदि नहीं पहने हो । पर हिन्दी एवं अंग्रेजी में अपना सुस्पष्ट हस्ताक्षर Upload करेंगे। iv . निर्धारित स्थान
नोट:- Application Form Submit करने के पूर्व अभ्यर्थी सुनिश्चित कर लें कि प्रविष्ट की गई सभी सूचनाएँ सही एवं विज्ञापन के अनुरूप हैं। साथ ही अपलोड किये गये Documents/PDF को View पर Click कर सुनिश्चित कर लें कि विज्ञापन में अंकित शर्तों एवं अर्हताओं के अनुरूप हैं। Application Form Submit करने के उपरान्त Edit करने का कोई प्रावधान नहीं होगा ।
V. इसके बाद अभ्यर्थी Application Form Submit करेंगे।
Download Filled Application Form:-
4. Application Form Submit करने के बाद अभ्यर्थी उसी समय पुनः Login कर Dashboard पर उपलब्ध Tab *Download Filled Application Form” पर Click करते हुए भरा हुआ आवेदन (Pdf) Download कर लेंगे। अभ्यर्थी यह भी सुनिश्चित कर लें कि Download किये गये आवेदन (Pdf)/Hard Copy के प्रत्येक पृष्ठ पर Registration No., Bar Code एवं Submitted Application No. अंकित है। आवेदन (Pdf) / Hard Copy पर Registration No., Bar Code एवं Submitted Application No. में से किसी एक के अंकित नहीं होने पर भी आवेदन पूर्ण रूप से भरा हुआ नहीं माना जाएगा एवं आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा।
विस्तृत जानकारी हेतु संबंधित विज्ञापन में अंकित बिन्दुओं का ध्यान पूर्वक अध्ययन करेंगे Online Application से संबंधित सहायता प्राप्त करने हेतु निम्नलिखित हेल्प लाइन नम्बर पर कार्यालय अवधि में (सोमवार से शुक्रवार, राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) सम्पर्क किया जा सकता है।