होमगार्ड भर्ती बोकारो : शारीरिक एवं लिखित जाँच परीक्षा का संशोधित डेट जारी
विज्ञापन सं0-01/2023 के तहत बोकारो जिला के गृह रक्षकों के नव नामांकन हेतु शारीरिक एवं लिखित जाँच
परीक्षा वर्षा के कारण स्थगित हुए शेष परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी की गई है। जिले के विभिन्न प्रखंडो 22 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक आयोजित होगी। जिसकी सूची नीचे दी गई है।
बतादें कि झारखण्ड राज्य के बोकारो जिले में Home Guard के अंतर्गत शहरी गृह रक्षक तथा ग्रामीण गृह रक्षक के रिक्त पदों की कुल 553 पदों की भर्तियां होनी हैं। यह भर्ती झारखंड पुलिस विभाग द्वारा ली जा रही है। झारखंड पुलिस विभाग के द्वारा बोकारो जिले में गृह रक्षक की भर्ती के अंतर्गत शहरी गृह रक्षक और ग्रामीण गृह रक्षक का आवेदन अलग अलग किया जाएगा।
शहरी गृह रक्षक के लिए कुल 280 पद और ग्रामीण गृह रक्षक के पद के लिए कुल 273 पदों की भर्तियां निकाली गई है। इस फॉर्म का आवेदन मैट्रिक पास ने भरा है।
झारखंड पुलिस विभाग के द्वारा निकाली गई Bokaro Home Guard की भर्ती के द्वारा योग्य उम्मीदवारों का चयन के लिए Physical Test, Hindi Writing Test, Medical Test R Document Verification होगा । उसके बाद ही उम्मीदवार सफल होकर एक योग्य गृह रक्षक बन सकेगे। योग्य उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से होगा।
शारीरिक एवं लिखित जाँच परीक्षा का संशोधित डेट जारी , देखें किस प्रखण्ड में कब है?
स्थान
मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम, सेक्टर-4 या क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर-4, बोकारो