नए अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल को प्रभारी सीओ प्रेमचन्द सिन्हा ने सौंपा पदभार
चौपारण : प्रखण्ड में लगभग पिछले दो वर्षो से प्रभार में चल रहे सीओ कार्यालय में नव पदस्थापित नए अंचलाधिकारी आशीष कुमार मण्डल ने शुक्रवार को कार्यभार संभाला। बीडीओ सह प्रभारी सीओ प्रेमचन्द सिन्हा ने नव पद स्थापित सीओ आशीष कुमार मण्डल को पदभार सौंपा। पदभार सौंपने के उपरांत सीओ को पुष्प गुच्छ देकर समान्नित किया। ततपश्चात बीडीओ प्रेमचन्द सिन्हा ने अंचल के कर्मचारियों के साथ परिचय कराया।
मौके पर नव पदस्थापित अंचलाधिकारी ने कहा कि लोगों के सहयोग से अंचल अंतर्गत आने वाले सभी कार्यो का निपटारा पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। बतादें कि इससे पहले नव पदस्थापित सीओ आशीष कुमार मण्डल (गृह जिला देवघर ) दुमका के जामा प्रखण्ड के अंचलाधिकारी के पदभार में थे।