झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षिकाओं के चयन हेतु निकली विज्ञापन
झारखण्ड शिक्षा परियोजना, सिमडेगा ने विज्ञापन संख्या : – 1141 (समग्र) के माध्यम से झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षिकाओं के चयन हेतु आवश्यक सूचना जारी की है ।
सूचना के आलोक में जिला में संचालित दो झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालयों में पूर्णतया अस्थायी एवं अल्पकालीन संविदा के आधार पर चयन हेतु योग्य एवं अहर्ताधारी महिला अभ्यर्थियों से निम्न शैक्षिक रिक्त पदों के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन दिनांक 02.12.2023 के अपराह्न 05:00 बजे तक निबंधित डाक के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, सिमडेगा नये समाहरणालय भवन, ब्लॉक-ए. द्वितीय तल्ला, पिन:- 835223 जिला:-सिमडेगा आमंत्रित की गई है।
Name of post : vacancy
6 से कक्षा 8
1. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) – भाषा (हिन्दी / अंग्रेजी) : 2
2. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला)- गणित) : 2
3. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला)- विज्ञान : 2
4. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला)- सा० विज्ञान : 2
5. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) : शारीरिक शिक्षा : 2
9 से कक्षा 12
6. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) भाषा (हिन्दी) : 2
7. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला)- भाषा (अंग्रेजी) : 2
8. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) विज्ञान (फिजिक्स+गणित) : 2
9. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला) – विज्ञान ( केमेन्ट्री+बायोलोजी) : 2
10. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला)- सा० विज्ञान : 2
11. पूर्णकालिक शिक्षिका (महिला)- अर्थशास्त्र : 2
प्रकाशित विज्ञापन की प्रति जिसमें चयन की शर्ते अहर्त्ता एवं कोटिवार रिक्तियों की स्थिति तथा आवेदन हेतु विहित प्रपत्र एवं अन्य दिशा-निदेश जिला के अधिकारिक बेवसाइट WWW.Simdega.nic.in पर उपलब्ध है।
Notification निचे पढें
बड़ी खबर : JSSC : झारखंड इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रयियोगिता परीक्षा पर लगी रोक
झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षिकाओं के चयन हेतु निकली विज्ञापन