जेटेट पास, कृषक मित्र एवं स्वयं सेवक को स्थाई करने को लेकर सीएम से मिले कांग्रेसी विधायक

जेटेट पास, कृषक मित्र एवं स्वयं सेवक को स्थाई करने को लेकर सीएम से मिले कांग्रेसी विधायक

Join Us On

जेटेट पास, कृषक मित्र एवं स्वयं सेवक को स्थाई करने को लेकर सीएम से मिले कांग्रेसी विधायक

जेटेट पास, कृषक मित्र एवं स्वयं सेवक को स्थाई करने को लेकर सीएम से मिले कांग्रेसी विधायक

राँची : जेटेट पास, कृषक मित्र एवं स्वयं सेवक को स्थाई करने को लेकर कांग्रेस के कई विधायक सीएम से मिले । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलने वालों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम , विधायक दीपिका पांडेय और बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद शामिल है। इस दौरान राज्य के विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों तथा विषयों पर चर्चा हुई।

उन्होंने सीएम से कहा कि कृषक मित्र, स्वयं सेवक एवं जेटेट पास जो आंदोलनरत हैं,उनकी समस्याओं के समाधान तथा ओबीसी सेंसस हेतु भी बहुत गंभीर चर्चा हुई,क्योंकि हमारे हर जनसुनवाई कार्यक्रम में यह मुद्दे शीर्ष पर होते हैं।

सबने माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि कृपया इस विषय पर गंभीरता विचार कर उचित निर्णय लें, ताकि कृषक मित्र, स्वयं सेवक एवं आंदोलनरत जेटेट पास सभी की समस्याओं का निदान हो।
साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और राज्य स्थापना दिवस को लेकर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों पर भी विचार विमर्श हुआ।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी (JIADA) के निदेशक मंडल की बारहवीं बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर

बड़ी खबर : JSSC : झारखंड इंटरमीडिएट स्तर संयुक्त प्रयियोगिता परीक्षा पर लगी रोक

x

Leave a Comment