झारखण्ड शिक्षा परियोजना, गुमला प्रशिक्षण सह-उत्पादन केन्द्र भवन, समाहरणालय परिसर, गुमला

कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय में संविदा के आधार पर वर्ग 06 से 08 एवं वर्ग 09 से 12 तक पूर्णकालिक शिक्षिकाओं एवं लेखापाल – सह कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर (केवल महिला अभ्यर्थियों हेतु) संविदा आधारित चयन के लिए प्राप्त आवेदनों का स्क्रूटनी एवं प्राप्त आपत्ति के उपरान्त सूची का प्रकाशन गुमला जिला के अधिकारिक वेबसाइट https://gumla.nic.in पर प्रकाशित किया गया है।
जिन आवेदकों का आवेदन सही पाया गया है उन सभी अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा CM SOE S.S Girls School, Gumla में दिनांक 10/11/2023 को निम्न विवरणी के आधार पर आयोजित की गई है:-
उक्त संबंधित वैसे सभी अभ्यर्थी जिनका आवेदन सही है, उनका प्रवेश पत्र जिले के वेबसाइट https://gumla.nic.in पर डाला गया है। उक्त वेबसाइट से वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं अथवा जिला कार्यालय झारखंड शिक्षा परियोजना, गुमला से कार्यालय अवधि में दिनांक 07/11/2023 तक प्राप्त कर सकते हैं।
अभ्यर्थी अपने साथ एक फोटो एवं पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड / वोटर आई.डी. कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / सरकार | द्वारा निर्गत अन्य पहचान पत्र में से कोई एक पहचान पत्र मूल रूप में अवश्य साथ लायेंगे रद्द सूची के आवेदकों को कोई आपत्ति हो तो वे अपना आपत्ति दिनांक 06/11/2023 तक कार्यालय अवधि में हाथों-हाथ अथवा डाक के माध्यम से झारखंड शिक्षा परियोजना, कार्यालय गुमला में दे सकते हैं।
इसी तरह से जॉब से संबंधित आदि जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन कर ले l