गृह रक्षकों को मिलेगा पुलिस कर्मियों के समान वेतन, मुख्य सचिव ने इसे लेकर की बैठक
रांची । बुधवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में झारखंड के विभिन्न जिलों में कार्यरत गृह रक्षकों को पुलिस कर्मियों के समान ही समान काम पर समान वेतन देने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लागू करने की मांग को लेकर बैठक हुई। इसमें सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के मायने को लेकर अफसरों ने विचार विमर्श किया गया। तय किया गया कि पहले कोर्ट के फैसले का गहन अध्ययन किया जाए, उसके बाद इसे कैसे लागू किया जाए और कौन-कौन सी सुविधा दिया जा सकत है।
गौरतलब हो कि बीते 22 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट ने समान वेतन देने के झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है।
जस्टिस जेके माहेश्वरी एवं जस्टिस केवी विश्वनाथन की खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है। हाई कोर्ट की खंडपीठ के द्वारा इसी साल 12 जनवरी को राज्य सरकार को होमगार्डों को समान वेतन व अन्य भत्ता का लाभ देने को आदेश दिया गया था।