दसवीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 500 पदों पर निकली भर्ती

मिशन वात्सल्य, बाल संरक्षण सेवाएं (CPS) के अन्तर्गत जिला स्तर पर निकली भर्ती, वेतन 18560 रु

Join Us On

दसवीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 500 पदों पर निकली भर्ती

दसवीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 500 पदों पर निकली भर्ती

झारखण्ड सरकार, श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, हजारीबाग के द्वारा भर्ती कैम्प संबंधित सूचना जारी की गई है।

अवर प्रादेशिक नियोजनालय हजारीबाग द्वारा दिनांक 03.11.2023 को एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती कैम्प में निजी क्षेत्र के Raxa Security Services Ltd ने उपस्थित रहने की सहमति प्रदान की है। जिसमें विभिन्न पदों पर सीधी भर्तियां होगी।

Employer Name : Raxa Security Services Ltd, Raxa Academy Near Kodikoda Check Post Andhrapradesh

Post Name : Security Guard

Required Qualification : 10th pass

Age (In Year) : 18 – 35 years

No of Vacancies : 500

Salary : As per State Minimu m Wages

योग्य एवं इच्छुक आवेदक जो पूर्व से निबंधित नहीं हैं। वे अपने निकटतम नियोजनालय में अथवा http://www.jharkhandrojgar.nic.in पर अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त भर्ती कैम्प में नियोजक / नियोजन के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों (एक छायाप्रति के साथ), निबंधन कार्ड एवं बायोडाटा (02 प्रतियों में) एवं आवासीय प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों।

साक्षात्कार सुबह 10.30 बजे से संध्या 04:00 बजे तक होगा। रिक्तिया निजी क्षेत्र की है। अतः चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का कोई हस्तक्षेप नही होगा। साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

भर्ती कैम्प स्थल : अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर, आई०टी०आई० कैम्पस , हजारीबाग

दसवीं पास बेरोजगार

बड़ी खबर :  झारखंड कैबिनेट बैठक 3 को, उर्दू संस्कृत विद्यालयों सहित इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

बीएड और टेट पास दोनों के लिए खुशखबरी : झारखंड शिक्षा परियोजना में निकली भर्ती

x

Leave a Comment