हजारीबाग से बड़ी खबर : जुआ अड्डे पर जुवाडियो को लूटने आए नौ लुटरे धराये, लुटेरों का सरगना इचाक का ..

हजारीबाग से बड़ी खबर : जुआ अड्डे पर जुवाडियो को लूटने आए नौ लुटरे धराये, लुटेरों का सरगना इचाक का ..

Join Us On

हजारीबाग से बड़ी खबर : जुआ अड्डे पर जुवाडियो को लूटने आए नौ लुटरे धराये, लुटेरों का सरगना इचाक का ..

हजारीबाग से बड़ी खबर : जुआ अड्डे पर जुवाडियो को लूटने आए नौ लुटरे धराये, लुटेरों का सरगना इचाक का ..

15 राउंड चला गोली,चार पिस्तौल सिक्सर हुआ बरामद

इचाक: थाना क्षेत्र के कारीमाटी नदी किनारे चल रहे जुवा अड्डा लूटने आए पांच लुटेरों को ग्रामीणों ने धर दबोचा। घटना बुधवार तीन बजे दिन की है।लुटेरों को कारीमाटी एरिया के नदी किनारे लाखों के जुए के विसात बिछने की भनक पूर्व में लग चुका था।जहां विभिन्न प्रखंडों के 60 से 70 जुआड़ी हर दिन अड्डा पर पहुंचे थे।

बुधवार को जैसे ही विसात बिछने की सूचना लुटेरों को मिली। नौ की संख्या में हथियारों से लैस लुटेरों का दल जुआ अड्डा पर धावा बोल दिया। दिन के उजाले में लुटेरों के साहस का बखूबी जवाब वहां मौजूद जुआड़ियों और ग्रामीणों ने दिया।

लुटेरे के अड्डा पर पहुंचते ही जुआरी उनकी मनसा को भाप गए और अचानक धावा बोल दिया इसके बाद जुआ अड्डा पर अपरा तफरी मच गई। लोगों के चीख पुकार से कारीमाटी और गिरही गांव के लोग घरों से निकलकर जुआ अड्डा की ओर दौड़ पड़े।

इसके बाद भीड़ बढ़ता देख लुटेरों फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच लुटेरे खुद को ग्रामीणों से घीरता देख बरवां गांव की ओर भागने लगे। इस क्रम में बारवा गांव के युवक और ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए तीन लुटेरों को अशिया पहाड़ी के पास और दो को पकाही के पास धन के खेत में दौड़कर पकड़ लिया।

ग्रामीणों के अनुसार अपराधियों ने लगभग 15 राउंड फायरिंग किया।किंतु किसी को चोट नहीं लगी। लोगों ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के धुनाई के बाद पुलिस को सूचना दी गई। लोगों ने बताया कि चार अपराधी ग्रामीणों के चंगुल से भाग निकले।जिसने राजेश कुमार सरगना जो इचाक का बताया जा रहा है शामिल है।

लुटेरे भिकटा इनोवा से जुआ अड्डा तक पहुंचे थे।भागने के क्रम में लुटेरे का हथियार गिर गया जिसे ग्रामीणों ने तीन पिस्टल,एक बैग ,विभिन्न कंपनियों का तीन मोबाइल के अलावा लूट में उपयोग किया जाने वाला अन्य सामान जप्त किया है। जिसे पुलिस अपने गिरफ्त में ले ली है। अपराधियों को पुलिस कब्जे में लेते हुए प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि सभी अपराधी के केसरो,रामगढ़, गोमिया आदि जगहों के रहने वाले हैं। अपराधियों के इस वारदात की चर्चा चारों ओर हो रही है वहीं ग्रामीणों के हिम्मत और साहस की वाहवाही पूरे विचार प्रखंड में हो रही है लोगों ने जिला प्रशासन से ऐसे साहसिक ग्रामीण युवकों को प्रोत्साहित करने का अपील किया है। घटना की पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गई है।

बताया जा रहा है की सभी अपराधियों का इलाज इचाक सीएससी में किया जा रहा है अंदेशा लगाया जा रहा है कि घटना में बड़े अपराधियों के संलिप्प्ट होने का अंदेशा है जिसका खुलासा पुलिस जल्द ही कर लेगी।

ग्रामीणों के हत्थे चढ़े लुटेरे,जो अभी पुलिस अभिरक्षा में इलाज रत है।
1. राजेश कुमार सरगना इचाक भागने में सफल।
2. आदित्य कुमार ,केसुरा
3. सन्नी रविदास,गोमियां
4.शिवबला कुमार दास गोमियाँ
5.बिनोद राम,रांची रोड
6.सन्नी सिंह,कटकमसांडी शामिल है।
इन छहों में से पांच की गिरफ्तारी हुई है।

बड़ी खबर : झारखंड कैबिनेट बैठक 3 को, उर्दू संस्कृत विद्यालयों सहित इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

x

Leave a Comment