JSSC 26 हजार शिक्षक भर्ती नया निर्देश : हाइकोर्ट के निर्देश के बाद मांगा गया ऑफलाइन आवेदन
JSSC 26 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन भरने को लेकर नया निर्देश जारी किया गया है। यह निर्देश हाईकोर्ट के आदेश के बाद जारी किया गया है।
इन्हें 9 नवम्बर तक ऑफलाइन आवेदन जमा करने का निर्देश
WP(5) No. 4436/ 2023, कंचन डे एवं अन्य बनाम स्कूली शिक्षा एवं साक्षारता विभाग झारखण्ड एवं अन्य में माननीय झारखण्ड उच्च न्यायलय द्वारा दिनांक 16.10 2023 को पारित अंतरिम न्यायादेश के आलोक में निम्नलिखित याचिकाकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक जाचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 के अन्तर्गत सहायक आचार्य के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र का प्रपत्र आयोग कार्यालय से प्राप्त करते हुए संबंधित परीक्षा के विज्ञापन के अनुरूप वांछित सभी दस्तावेज एवं अपनी कोटि के अनुसार परीक्षा शुल्क (डिमांड ड्राफ्ट payable to Secretary JSSC) के साथ सामान्य कार्य दिवस में दिनांक 09.11.2025 तक उक्त आवेदन पत्र आयोग कार्यालय में समर्पित किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
1. श्री कंचन डे
2 श्री मिथुन नंदी
3. श्री प्रशांत कुमार यादव
निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र समर्पित नहीं किए जाने की अवस्था में संबंधित याचिकाकर्ताओं को अतिरिक्त अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।