जिले के उर्दू विद्यालय शुक्रवार को भी खुले रहेंगे, डीइओ ने जारी किया आदेश, जाने पूरी खबर
हजारीबाग जिले के कई उर्दू विद्यालय इस शुक्रवार को खुले रहेंगे। इसके बदले इन उर्दू स्कूलों में रविवार को अवकाश रहेगा। यह आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ,हजारीबाग ने जारी की है।
क्यों किया गया ऐसा ?
बतादें कि उप निदेशक (अ०). जे०सी०आर०टी०, राँची के पत्रांक- जे. सी. आर. टी. / प्रशि003-90/2022 / 1500 दिनांक 19.10.2023 के आलोक में राज्य अन्तर्गत चयनित विद्यालयों में कक्षा 3 6 एवं 9 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए दिनांक 02.11.2023 (गुरूवार) एवं 03.11.2023 (शुक्रवार) को STATE EDUCATIONAL ACHIEVMENT SURVEY (SEAS ) परीक्षा आयोजित होनी है।
जिला अन्तर्गत चयनित विद्यालयों में कुछ उर्दू विद्यालय भी सम्मिलित हैं। निदेशानुसार दिनांक 03.11.2023 (शुक्रवार) को STATE EDUCATIONAL ACHIEVMENT SURVEY (SEAS ) परीक्षा का आयोजन अनिवार्य है।
ऐसे में उर्दू विद्यालयों में शुक्रवार को साप्ताहित अवकाश होता है। इस निमित दिनांक- 03.11.2023 को जिला अन्तर्गत चयनित सभी उर्दू विद्यालय खुले रखने का आदेश दिया गया है तथा इस तिथि को छात्र छात्रा विद्यालय में उपस्थित होकर परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा की तिथि 03.11.2023 (शुक्रवार) होने के चलते इन उर्दू विद्यालयों में दिनांक 05.11.2023 (रविवार) को अवकाश रहेगा।